उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत कोतवाली सितारगंज क्षेत्र में हत्या का प्रयास कर डकैती करने वाले 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार सितारगंज पुलिस द्वारा 25000 रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत कोतवाली सितारगंज क्षेत्र में हत्या का प्रयास कर डकैती करने वाले 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

सितारगंज पुलिस द्वारा 25000 रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार

अभियुक्तो के कब्जे से लूटी गयी चैन व घटना में प्रयुक्त 01-01 अदद तमंचा व 01-01 अदद तलवार बरामद किया गया है

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी    द्वारा घटना के त्वरित अनावरण हेतु दिए गए थे सख्त आदेश।

दिनांक-01.02.2024 को वादी द्वारा तहरीर बाबत दिनांक 31.01.2024 को रात्रि /सुबह
तड़के करीब 1:30 बजे से 2:00 बजे के मध्य स्वयं के भाई मनदीप सिंह का अपनी स्कूटी से किच्छा से अपने रिश्तेदार के घर आमखेडा थाना सितारगंज को जाना तथा रास्ते में कंठगरी मोड पर गगनदीप सिंह रतनपुरिया पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी रतनपुरा किच्छा द्वारा अपने साथी एशवीर सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी मनकरा थाना बहेडी,
बॉबी पुत्र निर्मल निवासी ग्राम फरदिया मनकरा, विपिन पुत्र अतर सिंह निवासी किच्छा एवं लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बू निवासी हल्दवा एवं तीन अन्य व्यक्तियों के साथ दो वाहन कार वाहन स्विफ्ट रंग- सफेद व एक अन्य कार में 03 अन्य लोगो जिनमें एक वाहन स्विफ्ट को लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बू चलाकर ला रहा था, स्वयं के भाई का पीछा कर जान ले मारने की नियत से स्वंय की भाई की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार देना जिससे वादी के भाई का नीचे गिर जाना तथा उक्त सभी लोगो द्वारा हाथो में नाजायज हथियार तमन्चें, तलवारे व लाठी-डण्डे लेकर आकर स्वयं के भाई मनदीप सिंह पर जानलेवा हमला कर करना तथा गगनदीप सिंह ने अपने हाथ में लिये तमन्चा से प्रार्थी के भाई पर फायर कर देना तथा उक्त सभी द्वारा वादी के भाई पर हमलावर होकर तलवारो, लाठी डण्डो से मारा पीटा करना जिससे उसके हाथ, पैरो व सिर में काफी खुली चोटे आना व लहु लुहान होकर बेहोश हो जाने तथा तब उक्त लोगो द्वारा वादी के भाई के गले में पडी सोने की चैन भी छीन लेना तथा उसे मरा समझकर वही पर छोडकर भाग जाने विषयक के आधार पर दिनांक 01.02.2024 को कोतवाली सितारगंज FIR NO-59/2024 धारा 147/148/149/324/307/427 भादवि बनाम 1-गगनरतन सिंह रतनपुरिया पुत्र स्वर्ण सिंहनिवासी रतनपुरा किच्छा 2 एशवीर सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी मनकरा थाना बहेडी, 3- बॉबी पुत्र निर्मल
निवासी ग्राम फरदिया मनकरा, 4-विपिन पुत्र अतर सिंह निवासी किच्छा 5- लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बू निवासी हल्दूवा व अन्य 3 अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह द्वारा संम्पादित की जा रही है दौराने विवेचना अभियोग में अभियुक्तगण द्वारा सामान्य आशय से मजरूब की स्कूटी को क्षतिग्रस्त करना
तथा उसकी सोने की चैन लूटना पाया गया जिस कारण अभियोग मे धारा-427/397/34 भादवि की बढोत्तरी की गयी।

बेखौफ बदमाशों द्वारा रात्री में एकान्त व निर्जन उत्तराखण्ड-उत्तर प्रदेश की सीमा में जान से मारने के प्रयास के साथ डकैती की घटना को अन्जाम देना जैसी संगीन घटना कारित की गयी है जो की काफी संगीन है अतः मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,    पुलिस अधीक्षक नगर महोदय रूद्रपुर महोदय के निर्देशन में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी    व प्रभारी निरीक्षक    के निकट पर्यवेक्षण में उक्त अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी। गठित टीमों द्वारा अभियोग से सम्बन्धित नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी गयी व गिरफ्तारी के लगातार प्रयास करते हुए दिनांक-04.02.2024 को स्थान राधा स्वामी सत्संग भवन के मुख्य गेट के आगेकिच्छा की तरफ से अभियुक्त । – गगनदीप सिंह उर्फ रतनपुरिया पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी वीरूनगला पो० दरउ थाना किच्छा 2-विपिन पुत्र अतर सिंह निवासी वार्ड न०-१ आवास विकास किच्छा थाना किच्छा उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर अभियुक्त गगनदीप सिंह के कब्जे से मजरूब की लूटी गयी सोने कीचैन का टुकडा बरामद किया गया तथा पूछताछ से घटना में अभियुक्तगण । जसन लाहौरी पुत्र सुरेन्द्र पाल सिंह निवासी- ग्राम दडहा थाना सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर 2- मनीष झा पुत्र मनोज झा निवासा एक्सिस बैंक के समाने किच्छा थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर का भी संलिप्त होना पाया गया है जिस कारण अभियोग में उक्त दोनों का नाम प्रकाश में आया है तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा घटना में प्रयुक्त तमंचों व तलवारों को धानचौडा से आगे खेतों में फेकने की बात बताई जिस पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त विपिन पुत्र अतर सिंह उपरोक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा 12 बोर तथा एक तलवार तथा अभियुक्त गगनदीप सिंह उपरोक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा व 01 अदद तलवार बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा -25 (ख) क आर्म्स एक्ट व धारा-25 (1ख) ख आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी। उक्त अभियोग के अतिरिक्त अभियुक्त गगनदीप सिंह थाना हाजा में पंजीकृत fir no-315/2023 धारा-147/148/149/307/504/506 भादवि में भी वांछित है अभियुक्त को उक्त अभियोग में भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्ताशुदा अभियुक्त गगनदीप सिंह उर्फ गगन रतनपुरिया उपरोक्त थाना केलाखेडा में पंजीकृत FIR NO-169/2023 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट में वाछित है जिसकी गिरफ्तारी हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष  द्वारा गगन उपरोक्त पर 25000/- रूपये की ईनाम राशि घोषित की गयी है ।

पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया कि मनदीप सिंह गुराया (घायल) से हमारे दोस्त नामजद अभियुक्त बाँवी का पेसौ के लेन देन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था जिसको लेकर मनदीप बोबी को धमकी दे रहा था। दिनांक 30/31-01-2024 की रात को बोबी ने हमें मनदीप का अपने घर से स्कूटी लेकर आमखेडा जाने की बात बताई तब मै, बोबी, विपिन, लवप्रीत सिंह, मनीष झा, जशन और ऐशवीर दो गाडियो से कठंगरी मोड पर मनदीप से पहले ही पहुंचकर मनदीप के आने का इंतजार करने लगे तथा सुनसान जगह में मनदीप को जान से मारकर उससे समान लूट कर बाँबी की पैसों की भरपाई कर देगें। जिस कारण अभियुक्तगणों द्वारा मन्दीप गुराया के साथ लाठी डण्डों व तलवार से हमला कर व जान से मारने की नियत से उस पर तमंचों से फायरिंग किया गया।

अभियोग में नामजद व प्रकाश में आये अन्य आरोपी 1 एशवीर सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी मनकरा थाना बहेडी, 3-बॉबी पुत्र निर्मल निवासी ग्राम फरदिया मनकरा, 3-लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बू निवासी हल्दवा सितारगंज तथा प्रकाश में आये 4-जसन लाहौरी पुत्र सुरेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम दडहा थाना सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर 5- मनीष झा पुत्र मनोज झा निवासा एक्सिस बैंक के समाने किच्छा थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिशें दी जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी कर अभियोग का सफल निस्तारण किया जायेगा। अभियुक्तगण का बाद मेडिकल माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-गगनदीप सिंह उर्फ रतनपुरिया पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी वीरूनगला पो० दरउ थाना किच्छा उधमसिंहनगर

2-विपिन पुत्र अतर सिंह निवासी वार्ड न0-9 आवास विकास किच्छा थाना किच्छा उधमसिंहनगर

बरामदगी

1- सोने की चेन का टुकडा 01 अदद

2- तमंचा 315 बोर 01 अदद व 01 तलवार (घटना में प्रयुक्त अभियुक्त गगन दीप की निशादेही पर बरामद)

3- तमंचा 12 बोर 01 अदद व 01 तलवार (घटना में प्रयुक्त अभियुक्त विपिन की निशादेही पर बरामद)

4- खोखा कारतूस 315 बोर01 अदद, व 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर घटनास्थल से बरामद ।

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

More From Author

उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में झपट्टामार गिरोह। जसपुर क्षेत्र में झपट्टामार गिरोह के गैंग लिडर सहित 03 गिरफ्तार। 01 लाख 20 हजार कीमत के चोरी किए 03 मोबाईल फोन बरामद

रुद्रपुर -साइकिल से सैकड़ो किलोमीटर की यात्रा कर रुद्रपुर के दो रामभक्त अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन कर साइकिल से ही वापस शहर में पहुंचे जहां उनका भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ व अन्य लोगों ने फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया।