रिपोर्टर राजीव कुमार
आज नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री यशपाल आर्य जी ने किच्छा आगमन पर सैयद बाबा मजार के सामने कई दर्जनों कांग्रेश जनों ने फूल माला से स्वागत किया व खुर्पियां ग्राम सभा के निवासी सहित कारोबार करने वाले 130 व्यवसाई व परिवारों को जो उजाड़ा गया है ,उजड़ने से पूर्व बसाने की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए थी ।जो विगत 20 से 40 साल के बीच रह रहे थे ,यह कार्यवाही सुनियोजित तरीके धनाढ्य लोगों राहत व गरीब लोगों को अतिक्रमण नाम पर उजाडा गया है । कांग्रेश पार्टी कड़ी निंदा करती हैं। जो व्यवसाई इस व्यवसाय से ,अपने परिवार को पालते थे तथा परिवार के साथ रहते थे उन बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है।
आज स्कूल के बच्चों को शिक्षा गण करने से वंचित होना पड़ रहा है। आने वाली विधानसभा सत्र में पुरजोर ढंग से उठाए जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ,प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस डॉ गणेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष रुद्रपुर सीपी शर्मा प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ,संजीव कुमार सिंह ,राजेश प्रताप, छोटू संदीप चीमा ,सुनील खेड़ा, सुनील आर्य, प्रेम ,इम्तियाज, अहमद शिबू आदि कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे।