आज दिनांक 06.09.2024 को विश्वजीत विश्वास पुत्र श्री समीर विश्वास निवासी वार्ड न0 2 एल ब्लाक थाना ट्रांजिट कैम्प ने थाना हाजा आकर सूचना दी

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

आज दिनांक 06.09.2024 को विश्वजीत विश्वास पुत्र श्री समीर विश्वास निवासी वार्ड न0 2 एल ब्लाक थाना ट्रांजिट कैम्प ने थाना हाजा आकर सूचना दी

की हमारे मकान में किराये में रहने वाले राजेश सैनी पुत्र किशन लाल नि0 माला टाकिज जिला रामपुर उ0प्र0 बतौर किरायेदार रहता है जिसके कमरे का दरवाजा बन्द है तथा दरवाजे के नीचे से खून बह रहा है सूचना पर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा रात्रिधिकारी उ0नि0 ललित चौधरी को मौके पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया तथा क्षेत्र मे रवाना शुदा चीता कर्मगणो व डायल 112 को मौके पर पहुंचने की हिदायत दी गयी तथा मैं SHO स्वयं मौंके पर पहुंचा तो मौके पर उ0नि0 ललित चौधरी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद मिले । अत: मकान मालिक व पुलिस कर्मियों के समक्ष कमरे का मुआयना किया तो दरवाजा अन्दर से बंद है जिसे धक्का देकर खोला गया । मौके पर कमरे के अन्दर पंखे से नाईलोन की रस्सी से एक व्यक्ति गले में फंदे लगाये हुए लटका पाया गया जिसके बारे में मकान मालिक बिश्वजीत द्वारा बताया कि यह किरायेदार राजेश सैनी ही है । उक्त फंदे पर लटके व्यक्ति की बाँडी फूली हुई है जीभ बाहर निकली हुई है जगह जगह शरीर में पानी के फफोले पड़े हुए हैं तथा आँखे भी बाहर निकली हुई हैं, पूरा शरीर पीलपिला हुआ पड़ा है तथा बाँडी से खून रिस रहा है जो कमरे से बहता हुआ दरवाजे से निकलकर गैलरी तक पहुचा है पूरे घर में किरायेदार ही रह रहे हैं । आस पड़ोस के कमरो में पता किया तो 02-03 दिन पहले उक्त व्यक्ति द्वारा घाटूश्याम जाने की बात कहना बताया तथा पिछले 02 दिन से उक्त व्यक्ति कहां रहा इस बारे में कोई बता पा रहा है बाँडी एक दिन से भी पुरानी लग रही है अत: मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की मदद से उक्त व्यक्ति के शव को फंदे से उतारा गया तथा उ0नि0 ललित चौधरी को विधिवत पंचायतनामा भरा गया ।

More From Author

वार्ड नं. 24 रम्पुरा में दुर्गा मन्दिर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का पूजा अर्चना कर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शुभारंभ किया।

जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर डीजीपी से मिले ठुकराल