आगामी लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा उत्तराखंड राज्य की अब तक की अवैध अंग्रेजी शराब की सबसे बड़ी बरामदगी।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

आगामी लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा उत्तराखंड राज्य की अब तक की अवैध अंग्रेजी शराब की सबसे बड़ी बरामदगी

चैकिंग के दौरान थाना गदरपुर पुलिस द्वारा 1 करोड़ रुपये कीमत की 745 पेटी अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

थाना गदरपुर क्षेत्र के सकेनिया के जंगलों में अवैध शराब को एकत्रित करने की थी योजना।

लोकसभा चुनाव को कर सकते थे प्रभावित।

एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी    द्वारा पुलिस टीम हेतु की 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा अवैध मादक पदार्थों (शराब, चरस, स्मैक गांजा) व अन्य नशीले पदार्थो की धर पकड़ एवं रोकथाम हेतु दिए गए हैं आवश्यक दिशा निर्देश।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   जनपद उधम सिह नगर द्वारा जनपद मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक  काशीपुर, पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध तथा क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण मे नशीले पदार्शो की तस्करी करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष, थाना गदरपुर के नेतृत्व मे दिनांक 25/01/2024 की रात्रि को चौकी प्रभारी सकैनिया द्वारा सकैनिया चौराहे के पास चैकिंग के दौरान मसीत की तरफ से आ रहे कैन्टर न0-UP22-BT-2263 को रुकने का इशारा किये जाने पर उक्त कैन्टर के चालक द्वारा वाहन कैन्टर को तेजी से सकैनिया से गदरपुर की तरफ तेजी से भगाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन कैन्टर न0- UP22-BT-2263 को चौकी सकैनिया के सामने बैरियर लगा कर रोक लिया गया। कैन्टर मे लदे माल के बारे में पूछे जाने पर वाहन चालक द्वारा वाहन मे प्लाई बोर्ड होना बताया गया जिसके मौके पर कागजात तलब किये जाने पर वाहन चालक द्वारा कोई कागजात नही उपलब्ध कराया जा सका जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को चैक किया गया तो अभियुक्तगणो द्वारा वाहन मे BACARDI मार्का की अवैध अग्रेजी शराब का परिवहन किया जाना पाया गया। जिसमें कुल 745 पेटी नाजायज शराब कुल अनुमानित कीमत 01 करोड रुपये है। अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करते हुए थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर न0-28/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

बरामदा माल का विवरण
1- 07 पेटी BACARDI CARTA BLANCA (84 बोतल)
2- 120 पेटी BLACK BY BACARDI ( 1440 बोतल),
3- 10 पेटी BACARDI LIMON(120 बोतल), कुल बोतल- 1644
4- 200 पेटी BLACK BY BACARDI (4800 अद्दे),
5- 05 पेटी BACARDI LIMON (120 अद्दे), कुल अद्दे-4920
6- 15 पेटी BACARDI CARTA BLANCA (720 पव्वे),
7- 375 पेटी BLACK BY BACARDI ( 17994 पव्वे),
8- 13 पेटी BACARDI LIMON (624 पव्बे) कुल पव्बे- 19338
कुल 745 पेटी नाजायब शराब कुल अनुमानित कीमत करीब 1 करोड रुपये
9- वाहन कैन्टर रजि0 न0- UP22-BT-2263

अभियुक्तो का विवरण-
1-सोनू पुत्र राम सिह निवासी ग्राम-तालनपुर थाना-भोट जनपद-रामपुर (उ0प्र0)
2-धर्मपाल पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम-तालनपुर थाना-भोट जनपद-रामपुर (उ0प्र0)

More From Author

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा ली गयी शपथ । आज दिनांक 25/01/2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डॉ मंजुनाथ टी सी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर  द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” की शपथ दिलायी

समाजसेवी सुशील गाबा ने आगमन स्कूल, जन्मभूमि स्कूल, गांधी पार्क एवम देवभूमि संस्था में मनाया गणतंत्र दिवस समारोह रुद्रपुर. रुद्रपुर से अयोध्या धाम तक 475 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा करने वाले समाजसेवी एवम भाजपा नेता सुशील गाबा ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों और संस्थाओं के कार्यक्रमों में batur मुख्य अतिथि एवम कार्यक्रम अध्यक्ष के तौर पर प्रतिभाग किया। सबसे पहले श्री गाबा समाजसेवी सोनू वर्मा के साथ गांधी पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने वन्देमातरम ग्रुप के साथ ही पार्षद प्रतिनिधि सोनू अनेजा, सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा सहित झंडारोहण किया। इसके बाद श्री गाबा ने बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष ट्रांजिट कैंप के जन्म भूमि हाई स्कूल में दीप प्रज्वलन किया एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यहां पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, पूर्व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, स्कूल प्रबंधक सुमित रॉय एवम प्रिंसिपल कुलदीप सिंह सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद थे। इसके बाद श्री गाबा लालपुर के आगमन स्कूल पहुंचे, जहां स्कूल प्रबंधक सीए कपिल अरोड़ा एवम राहुल गंभीर ने श्री गाबा का माल्यार्पण कर एवम पटका पहना कर जोरदार स्वागत किया। सीए कपिल अरोड़ा ने श्री गाबा के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों एवम अयोध्या यात्रा को स्मरण किया। स्कूल टीचर्स ने गणतंत्र दिवस पर सुंदर भजन गाए। उधर खेड़ा में देवभूमि एक पहल संस्था के द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का श्री गाबा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बच्चों एवम महिलाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। श्री गाबा ने बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया। संस्था अध्यक्ष कोमल शर्मा ने श्री गाबा को प्रभु श्री कृष्ण जी का चित्र देकर सम्मानित किया। इन सभी कार्यक्रमों में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए समाजसेवी सुशील गाबा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कई पीढ़ियों के लोग हमारे गणतंत्र की अब तक की विकास-गाथा में अमूल्य योगदान के लिए प्रशंसा के पात्र हैं। किसानों, मजदूरों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों, पुलिसबलों की भूमिकाओं के साथ ही देश की प्रगति में योगदान देने वाले प्रत्येक नागरिक सराहना का पात्र है। हमें देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले बहादुर जवानों, सैन्यकर्मियों को भी नहीं भूलना चाहिए जो हमेशा किसी भी त्याग तथा बलिदान के तैयार रहते हैं। इनके जज्बे, शौर्य व हिम्मत को भी सलाम करना चाहिए। आज हमें अपराध, भ्रष्टाचार, हिंसा, नक्सलवाद, आतंकवाद, गरीबी, बेरोजगारी, लिंग भेद, अशिक्षा जैसी समस्याओं को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। भारत को जब तक इस समस्याओं से बाहर नहीं निकालते तब तक स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा नहीं होगा। इसके अलावा आसपास के इलाके के स्वच्छ रखकर हमें स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की तरफ बढ़ना चाहिए।