आकर्षण का केंद्र बने नवरात्रि पर सजाए गए मां दुर्गा के भव्य दरबार और पंडाल
(हरिद्वार लक्सर)श्राद्ध के समाप्ति के पश्चात आज से मां दुर्गा के पावन त्योहार के रूप में नवरात्रों का आगाज हो चुका है और नवरात्रि के रंग बिरंगे नजारे लक्सर क्षेत्र में धार्मिक रंग रूप में देखे जा रहे हैं लक्सर में महिलाओं द्वारा नवरात्रि की शुरुआत होते ही सार्वजनिक रूप से मां दुर्गा के पंडाल भी सजाए जा रहे हैं जिनमें कई जगहों पर सैकड़ों महिलाओं ने एकत्र होकर रीति-रिवाजों के मुताबिक मां दुर्गा का भव्य दरबार सजाया गया है तो वहीं नवरात्रों में कलश यात्रा और सतरंगी अनाज से मां दुर्गा की चरण भूमि की सजावट भी बड़े धूमधाम से की जा रही है लेकिन लक्सर में इन दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार निवासी जन समुदाय द्वारा अपने क्षेत्रीय रीति-रिवाजों के तहत मां दुर्गा का दरबार सजाकर अनोखे और आकर्षक रूप से सजावट की जा रही है जो क्षेत्रवासियों के लिए बेहद आकर्षण का केंद्र बनी हुई है