आईटीआई थाना पुलिस ने 42 हज़ार उड़ाने वाले शातिर दो ठगों को किया गिरफ्तार

Spread the love

राजीव कुमार आईटीआई थाना पुलिस ने 42 हज़ार उड़ाने वाले शातिर दो ठगों को किया गिरफ्तार

काशीपुर। बुजुर्ग महिला से बैंक में ठगी कर लगभग 42 हजार रुपये उड़ाने वाले शातिर ठग को आईटीआई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी काशीपुर अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि बीती 27 फरवरी को तेन्जिंग डोलकर पुत्री स्व. कुमालेसी निवासी धानाचुली थाना मुनेश्वर जिला नैनीताल हाल एकाउंटेन्ट प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र नारायण नगर थाना आईटीआई ने तहरीरी सूचना दी कि 27 फरवरी को चैती चौराहा फायर स्टेशन के पास स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से रूपये निकालने के बाद रूपये गिनते समय बगल में खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनसे नोटों के सीरीज चैक करने हेतु बताने तथा उसके पैसे गिनते-गिनते नोटो की गड्डियो में से ठगी कर 41,500/- रुपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना आईटीआई में धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अभियुक्तगण की तलाश व रुपयों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मंगलवार
को मुखबिर की सूचना पर मुस्तफा पुत्र सब्बीर अली जाफरी निवासी हिल व्यू अपार्टमेंट मकान नं. 104 फर्स्ट फ्लोर बी विंग काँसा रशीद कम्पाउण्ड थाना मुम्बरा जिला ठाणे (महाराष्ट्र) तथा जहीर अब्बास पुत्र जहूर हुसैन निवासी हिल व्यू अपार्टमेंट मकान नं. 301 थर्ड फ्लोर बी विंग कौसा रशीद कम्पाउण्ड थाना मुम्बरा जिला ठाणे (महाराष्ट्र) को शिवलालपुर अमरझण्डा से बालाजी मन्दिर वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान दोनों की जामातलाशी में मुस्तफा के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 47500/- रूपये तथा जहीर अब्बास के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व 46000/- रूपये बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनों मौसेरे भाई हैं। हम लोग नग पत्थर का काम करते है तथा चलते फिरते चोरी करते हैं। 22 फरवरी को अपने घर से चले तथा 24 फरवरी को नैनीताल पहुँचे। नैनीताल में दो दिन रुकने के बाद 27 फरवरी को हम लोगों के पैसे खत्म हो गये। हम दोनों के पास कुछ रुपये थे, जिन्हें लेकर हम एसबीआई बाजपुर गये। हम दोनों को हाथ की सफाई आती है, जिससे हम बैंक में लोगों के पैसों को अपने हाथ में लेकर हाथ की सफाई से उनके कुछ पैसे चोरी कर लेते हैं, जिसका उनको पता नहीं चलता। जब तक पैसे चोरी होने का पता चलता है तब तक हम बैंक से बाहर चले जाते हैं। हमें बाजपुर बैंक में एक बुजुर्ग व्यक्ति मिला था जिसके पास 500-500 रुपये के नोटों की 2 गड्डियां थी। हम दोनों ने नोटों के सीरियल नंबर चैक करने के बहाने बुजुर्ग से रुपये लेकर हाथ की सफाई से उसके 77000 रुपये चोरी कर लिये तथा उसके बाद हम दोनों मोटर साइकिल से काशीपुर आ गये और काशीपुर एसबीआई बैंक में हमें एक महिला मिली। जिसके पास 500-500 रुपये की 2 गड्डियां थी । मुस्तफा ने उसे बोला कि आपके पास जो नोट हैं, उसमें कुछ नोट नकली हैं और दोनों गड्डियां अपने हाथ में ले ली तथा उनमें से हम दोनों ने 41,500 रुपये चोरी कर लिये तथा हम दोनों बैंक से मेरी पल्सर मोटर साईकिल से मुरादाबाद चले गये थे। रात को वहीं रुकने के बाद आज फिर हम लालच में काशीपुर में घटना को अन्जाम देने आये थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। बताया कि आभियुक्तों की गिरफ्तारी पर एसएसपी की ओर से पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। पुलिस टीम में
आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक, थाना आईटीआई, एसआई जितेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी पैगा, एसआई राकेश राय, हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र राणा, कांस्टेबल, अमित राणा, जितेन्द्र नेगी, गणेश मेहरा, नीरज शुक्ला, गिरीश काण्डपाल, दलीप सिंह थे।

More From Author

आईटीआई थाना पुलिस ने 42 हज़ार उड़ाने वाले शातिर दो ठगों को किया गिरफ्तार

धामी ने नकल विरोधी कानून लाकर नजीर पेश की:शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *