अवैध असला मय कारतूसों के साथ 2 अभियुक्त गदरपुर पुलिस की गिरफ्त में
जनपद में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत गत दिवस शाम में ग्राम अब्दुल्लानगर सकेनिया से दो अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर , 01खोका कारतूस 315 बोर , 05 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया ।दो युवकों के खिलाफ थाना गदरपुर में मुकदमा FIR No 80/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
अपराधी लोगो का इतिहास
1 कुलवंत दास पुत्र सोना राम निवासी ग्राम अब्दुल्लानगर सकेनिया थाना गफरपुर
2 धीरेन्द्र कुमार कंबोज पुत्र कुलवन्तदास निवासी उपरोक्त