अलग अलग राज्यों में जाकर उधम सिंह नगर पुलिस ने आखिरकार ढूंढ ही लिया बोलरो चोर,दिन रात एक कर किया खुलासा

Spread the love

पूनम शर्मा ( उधम सिंह नगर)पुलिस की कई टीमों ने जांच कर लिया आरोपी को हिरासत में

रुद्रपुर पंतनगर से चोरी गई एक बोलेरो पुलिस ने बरामद करने के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दो अभियुक्त फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। आपको बताते चलें कि पिछले दिनों थाना पंतनगर में बोलेरो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस की टीमें गठित की गई थीं। आज पुलिस ने बोलेरो को हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर आते समय पकड़ लिया। इस गाड़ी में झारखंड का रहने वाला अनिल कुमार, नखासा संभल का इशरत, थाना एचोरा संभल का रहने वाला जाकिर उर्फ जफीर तथा मझोला मुरादाबाद का निवासी जयवीर सवार था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। इन लोगों ने गदरपुर के रहने वाले अनिल व असमोली जिला संभल के निवासी यूसुफ का नाम भी लिया है, जिनकी तलाश की जा रही है। एसएसपी डॉ मंजू नाथ टीसी के अनुसार मस्जिद कॉलोनी पंतनगर से बोलेरो चुराने के बाद उन्होंने इसे टांडा जंगल में छुपा दिया था। उन्होंने बताया इस गाड़ी का सौदा फरार अनिल से ₹80000 में तय हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरी में उन्होंने एक एसेंट कार का भी प्रयोग किया था, इस कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

More From Author

ढेला पुल के नीचे मिले अज्ञात शव की तीन दिन बाद भी नहीं हुई शिनाख्त

सीएम धामी ने नैनीताल में हो रहे भूस्खलन का किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *