अनियंत्रण गति से आ रहा डम्पर नैय्या पुल के पास खेत में जा पल्टा गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टला
बाजपुर= सुल्तानपुर में सड़क दुर्घटनाओ का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है मंगलवार सुबह सुल्तानपुर पट्टी नैय्या पुल पर काशीपुर की ओर अनियंत्रण गति से आ रहा डम्पर नैय्या पुल से उतरते हुए जव डम्पर चालक ने दूसरे वाहन से ओवरटेक किया। तभी डम्पर अनियंतरण होकर खेत में जा पल्टा। गनीमत रही की बड़ा हादसा होने से टला। डम्पर चालक के साधारण चोटे आई।