हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल ने हाजी शेख अब्दुल अजीज को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया

हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल ने हाजी शेख अब्दुल अजीज को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया

 

 

काशीपुर।हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जौनपुर सदर के पूर्व विधायक अरशद खान काशीपुर में भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज ने भाजपा को सत्ता की चाबी सौंपी, लेकिन भाजपा सरकार उन्हीं के प्रतिष्ठानों की चाबी लेकर प्रतिष्ठान तोड़ने का काम कर रही है। कभी जीएसटी तो कभी अतिक्रमण के नाम पर सरकार प्रशासनिक अधिकारियों से उनका दमन कराने में लगी है।

रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारी बंधुओं को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि संगठन व्यापारियों की लड़ाई को लड़ने के लिए संघर्षरत है। इस दौरान सर्वसम्मति से हाजी शेख अब्दुल अजीज कुरैशी को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने कहा कि उनको सौंपी गई जिम्मेदारी का भलीपूर्वक निर्वहन करने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष और आंदोलन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन स्टेट कोऑर्डिनेटर रवि छाबड़ा ने किया। यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह बेदी, मोहम्मद नाजिम सैफी, नफीसा बेगम, डॉ. नईम अहमद, सरदार निर्मल सिंह, आकाश यादव, विमल कुमार, पंकज कुमार, मंगतराम, कमर आलम, मोहम्मद हनीफ गुड्डू ,सुमित यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा!

पुरानी सब्जी मंडी मे ठेला लगा रहे व्यवसाई नगर आयुक्त विवेक रॉय से मिले

नगर निगम काशीपुर ने आज से स्वच्छता सप्ताह शुरू किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.