हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हज़ार के ईनामी को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
एंकर…एसएसपी उधम सिंह नगर के दिशा निर्देश पर आदेशानुसार चलाये जा रहे ईनामी व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी अभियान व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन मे थाना पन्तनगर पुलिस द्वारा दिनाक 03/01/2022 को थाना पन्तनगर मे पंजीकृत FIR NO-203/22 धारा 147, 148, 149, 302, 34, 120 (बी) IPC मे 25000/- रुपये के ईनामी अभियुक्त करन पुत्र बलकार सिंह निवासी गधैया बिलासपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0 को श्रीमान प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे ग्राम गधैया नसीमगंज बिलासपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त काफी समय से गिरफ्तारी से बचकर फरार चल रहा था जिसे रिमांड हेतु माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।अभियुक्त का नाम पता-1- करन पुत्र बलकार सिंह निवासी गधैया नसीमगंज बिलासपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ०प्र०