रिपोर्टर राजीव गौड
सीएम धामी ने किया मुख्यमंत्री परिषद बैठक में प्रतिभाग
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री Narendra Modi की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में सम्मिलित हुए पुष्कर सिंह धामी बैठक में राज्य के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सॉइल हेल्थ कार्ड , किसान क्रेडिट कार्ड (Fisheries) एवं स्वामित्व स्कीम के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्यों एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।
इसके साथ ही राज्य की GSDP को अगले 5 वर्षों में दोगुना करने, जीएसटी कलेक्शन, 12 नये शहरों को बनाने, किसानों की आय को दोगुना करने, स्टेट मिलेट मिशन समेत कौशल विकास के अंतर्गत फॉरेन प्लेसमेंट एजेंसिज को इंपैनल एवं ड्रोन पॉलिसी पर मंथन किया गया। हमारी डबल इंजन सरकार सशक्त उत्तराखण्ड @25 मिशन के माध्यम से प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने हेतु निरंतर क्रियाशील है।