रूद्रपुर।कल शनिवार रात्रि 09 बजे से सर्वशक्तियो के दरबार का आयोजन श्री पवन अरोरा के आवास गुंजन पैलेस किच्छा में किया गया। दरबार में बाबा भक्त हरवेश मनोचा ने गणेश वंदना श्री राम स्तुति श्री बाला जी, श्री भैरव, जी श्री प्रेतराज जी की आरतियो के साथ दरबार की शुरवाद किया गया। बाबा भक्त ललित नारंग ने बाला जी की महिमा गाने को मेरा मन कर आया, जरा घूमने तो घाटे चलिए भजन गाए। बाबा भक्त पवन खनिजों ने बम भोले बम भोले बम, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन गाए। बेबी वंशु मनोचा ने जय काली प्रचंड ज्वाला दुष्टोई का विनाश करे, सज धज कर बैठी मां और मंद मंद मुस्काए आदि भजन गा कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद शक्तियों के आवाहन हुआ सबने आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद मां काली की आरती के बाद भोग लगाकर कन्या पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सेवादार विकास शर्मा सचिन खुराना जगदीश बाटला नरेश ग्रोवर ग्रोवर गगन ग्रोवर हरजीत राठी मोहित अरोरा दीपक शर्मा समीर गौड़ राज शर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक महेश कुमार काशी राम अमन खुराना मुकेश शर्मा चंदन सक्सेना राहुल कोली पिंटू अरोरा इंदरजीत कौर स्वेता पाठक प्रिया मनोचा चिक्का शर्मा आदि बाबा भक्त उपस्थित थे।
Trending Now
सर्वशक्तियो के दरबार का हुआ आयोजन
