काशीपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज,किला स्ट्रीट,काशीपुर में आज छात्र संसद व शिशु भारती का गठन,शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।
छात्र संसद में बहिन पलक चौहान को प्रधानमंत्री,भैया उजैव को उपप्रधानमंत्री बहिन अवंतिका सक्सेना को सेनापति,भैया अनुरागबको उपसेनापति,बहिन ज्योति को मंत्री व भैया विशेष को उपमंत्री व 25 विभागों के प्रमुख,सहायक बनाया गया।
शिशु भारती में भैया कुलदीप को अध्यक्ष,बहिन गरिमा को उपाध्यक्ष,संध्या को मंत्री,इशिता को उपमंत्री,कुनाल शर्मा को सेनापति व अंश को उपसेनापति व सभी विभागों के प्रमुख,सहायक बनाये गए।
इस अवसर पर अधिवक्ता श्री अक्षय नायक जी ने सभी को शपथ दिलाई।प्रमुख आचार्य श्री योगराज जी ने भैया बहिनो को दायित्व बोध कराया।
प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शर्मा ने सभी भैया बहिनो को शुभकामनाएं देते हुए,कुशलता पूर्वक दायित्व निर्वहन की अपेक्षा की।सभी विभाग की प्रगति से विद्यालय उन्नति करेगा,ऐसी आशा व्यक्त की।आगंतुक महोदय को धन्यवाद दिया।कुछ झलकियां