समस्त कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती नवचेतना भवन में धूमधाम से मनाई

समस्त कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती नवचेतना भवन में धूमधाम से मनाई

काशीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती यहां द्रोणासागर रोड स्थित नवचेतना भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई। महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कांग्रेस जनों ने उनके बताते मार्ग पर चलने के संकल्प को दोहराया। इस मौके पर कांग्रेसी वक्ताओं ने कहा कि लोग गांधीवादी प्रतीकों को अपनाते हैं और उनकी विरासत को दुनिया के सामने पेश करते हैं, लेकिन उनके द्वारा समर्थित मूल्यों को बनाए रखने में असमर्थ होते हैं। कांग्रेस ने ‘झूठ पर सच्चाई’ की जीत की दिशा में काम करने का भी संकल्प लिया और यह सुनिश्चित किया कि करुणा की राजनीति ‘नफरत, प्रतिशोध और पूर्वाग्रह की राजनीति’ पर हावी हो। महानगर कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें न केवल एक व्यक्ति, बल्कि एक विचारधारा और देश का नैतिक वाहक बताया। कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी एडवोकेट, विमल गुड़िया, संदीप सहगल पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष, राशिद फारुकी, त्रिलोक अधिकारी, इंदूमान, महेंद्र बेदी, मोहम्मद आरिफ सैफी, अफसर अली, अरुण चौहान, शफीक अंसारी, रोशनी बेगम, जफर मुन्ना, अब्दुल कादिर, सरदार इंदर सिंह एडवोकेट, विकल्प गुड़िया, पार्षद शाह आलम, मोहम्मद मियां भारती सैफी, मोहम्मद शहजाद अंसारी, मोहम्मद हनीफ गुड्डू, इरशाद गुड्डू, पार्षद मोहम्मद नजमी, नितिन कौशिक, योगेश जोशी, अनिल शर्मा, पार्षद इरशाद सैफी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

More From Author

जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक व उसकी मौसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

मेयर रामपाल ने लिया अंगदान का संकल्प रूद्रपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने अंगदान का संकल्प लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *