Wednesday, September 11, 2024

Latest Posts

समर स्डटी हॉल विद्यालय में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया

काशीपुर। समर स्डटी हॉल विद्यालय में सीबीएसई के निर्देशानुसार गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम हेतु शिक्षा मंत्रालय दिल्ली एवं सीबीएसई कार्यालय दिल्ली द्वारा उत्तराखण्ड के 1500 विद्यालयों में से समर स्टडी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी को चुना गया है। स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह एवं स्कूल के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया के नेतृत्व में विद्यालय द्वारा सफाई अभियान बड़े स्तर पर चलाया गया। विद्यालय के सभी छात्रों एवं अध्यापकोऔ को चार टोलियों में बांटा गया । जिसमें पहली टोली द्वारा एआरटीओ कार्यालय काशीपुर में उपसम्भागीय अधिकारी असित कुमार झा एवं सचिन अग्रवाल के नेतृत्व मे सफाई अभियान चलाया । उपसम्भागीय अधिकारी द्वारा सभी अध्यापकों एवं छात्रों को धन्यवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। द्वितीय टोली द्वारा कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज विनोद जोशी एवं उपनिरीक्षक संतोष देवरानी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। तीसरी टोली द्वारा ग्राम प्रधान श्रीमती चन्द्रकान्ता चौधरी एवं संजय चौधरी के नेतृत्व में कुण्डेश्वरी चौराहा एवं आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया। चौथी टोली द्वारा स्कूल कैम्पस व आस पास के क्षेत्रो में सफाई अभियान चलाया गया । सफाई अभियान के दौरान विद्यालय परिसर एवं उसके आसपास, एआरटीओ कार्यालय एवं उसके आसपास, पुलिस चौकी एवं चौराहे के आसपास डेंगू से बचाव हेतु मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव कराया गया। उपरोक्त की रिर्पोट स्वच्छता ही सेवा बेव पोर्टल पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अपलोड की गयी। इस अवसर पर स्कूल के सचिव अनुराग कुमार सिंह, श्रीमती दिपाली सिंह, शशांक कुमार सिंह, मनु अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह फर्त्याल, श्रीमती निशा शर्मा, श्रीमती नेहा कुकरेती एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकायें एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.