सड़क दुर्घटना में दो बाइक की आमने सामने हुई भिड़त ,दो की मौत एक घायल

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

सड़क दुर्घटना में दो बाइक की आमने सामने हुई भिड़त ,दो की मौत एक घायल

सितारगंज पीलीभीत रोड पर चीनी मिल के पास दो मोटरसाइक्लो की आमने-सामने टक्कर हो गई।वहीं हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।वही घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत नाजुक देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ग्राम बगनेरा थाना अमरिया निवासी 28 वर्षीय सुखदेव सिंह पुत्र राम मनोरथ सितारगंज क्षेत्र से अपना काम कर शाम को अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहे थे तभी पीलीभीत रोड पर स्थित चीनी मिल के पास सामने से मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई टक्कर इतनी भयानक थी कि 28 वर्षीय सुखदेव सिंह और 30 वर्षीय भगवान दास पुत्र रामपाल निवासी तहसील नवाबगंज की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं मोटरसाइकिल पर सवार रिंकू पुत्र अयोध्या प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर पर कर दिया साथी सूचना पर पुलिस ने मौके पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

More From Author

सीएम ने बंटी कोली के परिजनों से फोन पर की बात रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय बंटी कोली के परिजनों से वार्ता कर हाल-चाल जाना और स्वर्गीय बंटी कोली को श्रद्धांजलि दी।

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

रूद्रपुर। पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की ओर से आरएएन पब्लिक स्कूल भूरारानी में आयोजित खेलो इंडिया महिला पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

रूद्रपुर। नगर निगम की बोर्ड की बैठक में आज पूर्व बैठक में पारित हुए सभी प्रस्तावों का आज पुनः अनुमोदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *