Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

*संत निरंकारी मिशन द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*

 

 

काशीपुर संपूर्ण भारतवर्ष में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया गया। जिसमें देशवासियों ने खुले मैदाने में ,पार्कों में बढ़ चढ़कर पहुंचकर उत्साह दिखाया।

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आज 21 जून 2023 को स्थानीय कुशल प्रशिक्षकों के निर्देशन में निरंकारी भवनों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया!मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा वर्ष 2015 से ही योग दिवस का उत्साह पूर्वक आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से 400 से अधिक ब्रांचों में यह योगा दिवस वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत वन वर्ल्ड वन हेल्थ विषय अनुसार मनाया गया।

ज्ञात रहे कि संत निरंकारी मिशन एक आध्यात्मिक विचारधारा है। लेकिन इसके साथ साथ हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी जरूरी है। इस योग दिवस पर भी मिशन के द्वारा इसी संदेश को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता रहा है। हमने इस अपने जीवन काल में तन से स्वस्थ रहकर मन से खुशहाल रहकर सुंदर ढंग से इस जीवन को जीना है। सतगुरु की कृपा के साथ-साथ यह सब योग द्वारा ही संभव है।

स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन काशीपुर में भी आज प्रातः 6:00 बजे से लगभग 7:30 बजे तक यह योग दिवस आयोजित किया गया, जिसमें अनेक श्रद्धालुओं एवं कुछ नागरिकों ने भी भाग लिया। ब्रांच के जिम्मेदार संत राजेंद्र अरोड़ा जी ने यह जानकारी दी कि इस भवन पर स्थानीय कुशल प्रशिक्षकों श्रीमती पूनम जी, श्रीमती कृष्णा देवी, श्रीमती राजेश गुप्ता द्वारा बड़े अच्छे तरीके से सूक्ष्म योगाभ्यास से लेकर अनेक योग क्रियाएं जो शरीर के स्वास्थ्य के लिए आज की इस जीवन शैली में अति आवश्यक हैं वह अनेक क्रियाएं कराई। और योग कितना हमारे जीवन में आवश्यक है उसके लिए हम समय निकालकर नित्य प्रति योग अभ्यास किया करें। इस पर भी विशेष बल दिया गया। इस अवसर पर सेवादल के संचालक प्रवीण अरोड़ा, डॉ नरेश, डॉ शेखर,दुआ जी, अरोरा जी, बहन मुन्नी जी, गीता शर्मा, रीटा जी, माया जी, तथा प्रतापपुर से श्री अशोक प्रधान, भट्टा कॉलोनी से श्री हरिशंकर सहित लगभग 100 से श्रद्धालु शामिल हुए। यह जानकारी निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.