संघन मिशन इन्द्रधनुष (IMI) का जिला चिकित्सालय (जे० एल०एन०), रूद्रपुर मेयर रामपाल सिंह द्वारा किया गया उद्घाटन
रुद्रपुर। संघन मिशन इन्द्रधनुष (IMI) जनपद में तीन चरणों (अगस्त, सितम्बर एवं अक्टूबर) में आयोजित किया जायेगा। ● जिसमें 5 वर्ष की आयु तक के ड्रॉप आउट और छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके की छुटटी हुई खुराक को सम्मिलित किया जाना है। साथ ही यू०आई०पी० के तहत अन्य टीकों के अलावा Measles and Rubella (MR) vaccine, Pneumococcal Congugate ( PCV) & Inativated [Polio Vaccine (IPV) 3rd dose के कवरेज में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाना। भारत सरकार द्वारा IMI को U-WIN के माध्यम से पंजीकृत कर टीका लगाया जाना है। प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के 02 जनपदों (हरिद्वार एवं पिथैरागढ़) में U WIN के रूप में डिजिटलीकरण की शुरूआत की जा चुकी है, जिसके क्रम में जनपद ऊधम सिंह नगर में दिनांक 07 अगस्त 2023 का U-WIN के रूप में डिजिटलीकरण का विस्तार किये जाने की शुरूआत महापौर श्री रामपाल जी द्वारा की गई। संघन मिशन इन्द्रधनुष (IMI) के उद्घाटन के शुभारम्भ में डा० मनोज कुमार शर्मा,मुख्य चिकित्साधिकारी मौजूद थे, उनके द्वारा समस्त ए०एन०एम० / स्टाफ नर्स को निर्देश दिये गए कि 5 वर्ष की आयु तक के ड्रॉप आउट और छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके की छूटी हुई खुराक को शत्-प्रतिशत दी जायें। मौके पर डा० आर०के० सिन्हा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, डा० राजेश आर्य (डी०आई०ओ०), प्रदीप महर, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी, हिमांशु मुसोनी, चांद मियां, नन्दलाल, दीपा जोशी, डा० अजयवीर इत्यादि थे।