काशीपुर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में शरारती तत्वों द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा में जिस प्रकार से पथराव किया गया है। कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की घटना की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना देश की कौमी एकता को तोड़ने का काम करती है। उन्होंने कहा कि जो देश प्रेमी लोग होते हैं वह इस प्रकार की घटना को अंजाम नहीं देते हैं परंतु जो आपसी भाईचारे को बिगाड़ने का काम करते हैं वह देशद्रोही होते हैं! उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार संयुक्त रूप से मिलकर ऐसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए एकजुट होकर काम करे। आज समाज में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए शरारती तत्व तैयार बैठे रहते हैं। ऐसे लोगों पर प्रशासन शक्ति से निपटने के लिए तैयार रहें ताकि भविष्य में कौमी एकता को खंडित ना किया जा सकें। आज जहां मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक रमजान का पर्व पवित्र महीना चल रहा है। तो वही संत समाज से लेकर हिंदुओं का विभिन्न पर्व एवं उत्सव मनाए जा रहे हैं ऐसे में शरारती तत्व देश की कौमी एकता को तोड़ने के लिए तैयार बैठे कुछ लोग इस तरह काम करने को तैयार रहते हैं। कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा कि आप किसी भी अफवाह का शिकार ना बने।
Trending Now
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा में जिस प्रकार से पथराव किया गया है,कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की घटना की निंदा करती है : डॉ. दीपिका गुड़िया
