Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर जुगनू ख काशीपुर

श्रीराम संस्थान में कॉरपोरेट जगत में सॉफ्ट स्किल्स के महत्व पर सेमिनार का आयोजन

काशीपुर। श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, काशीपुर में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सैल द्वारा एमबीए, बीबीए, एवं बीकॉम. (ऑनर्स) के छात्र-छात्राओं के लिए कॉरपोरेट जगत में सॉफ्ट स्किल्स के महत्व पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को सॉफ्ट स्किल्स और उसके महत्व पर संस्थान के सहायक प्राध्यापक नमित भटनागर द्वारा व्याख्यान दिया गया।
अपने व्याख्यान में श्री भटनागर ने छात्र-छात्राओं को पावरपॉइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से एगर मैनेजमेन्ट, लीडरशिप स्किल्स, इफैक्टिव
कम्यूनिकेशन टीम चकिंग स्किल्स एवं समय प्रबन्धन की महत्वपूर्ण उपयोगिता के बारे में विस्तार से समझाया। संस्थान के प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पृथ्वी राज सनयाल ने अनुशासन और सामान्य जीवन में उसकी महत्वता के विषय में उपयोगी जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) योगराज सिंह, प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पृथ्वी राज सनयाल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के संचालक व सदस्य एवं प्रबंधन विभाग के समस्त प्रवक्तागण उपस्थित थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.