श्रीराम संस्थान की छात्राएं कर रहीं संस्थान का नाम

श्रीराम संस्थान की छात्राएं कर रहीं संस्थान का नाम रोशन

काशीपुर कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा बी0कॉम (ऑनर्स) द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, काशीपुर के छात्र-छात्राओं का उच्च प्रदर्शन रहा। संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा, जिसमें 70 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। बी0कॉम (ऑनर्स) द्वितीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान दीक्षा 77.60 प्रतिशत, द्वितीय स्थान मान्सी सिसोदिया 76.40 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान मीनाक्षी वात्सल्य 72.40 प्रतिशत, बी0कॉम (ऑनर्स) चतुर्थ सेमेस्टर में प्रथम स्थान काजल रावत 77.60 प्रतिशत, द्वितीय स्थान प्रीति ठुकराल 74.60 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान शाजिया रजा सैफी 73.80 प्रतिशत तथा बी0कॉम (ऑनर्स) छठे सेमेस्टर में प्रथम स्थान श्वेता राय 74.30 प्रतिशत, द्वितीय स्थान अंकिता 74.23 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान रूबीन कौर 73.20 प्रतिशत ने प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो. (डॉ.) योग राज सिंह, प्राचार्य डॉ. एस.एस. कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (प्रबन्धन एवं वाणिज्य विभाग) डॉ0 शोभित त्रिपाठी एवं समस्त प्रवक्ताओं ने छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा!

उधम सिंह नगर T-20 क्रिकेट लीग की चैंपियन बनी एमिनिटी एकेडमी

भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रश्नमंच का आयोजन किया गया,

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.