श्रावंथी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती।

Spread the love

श्रावंथी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती।

काशीपुर ग्राम खाईखेड़ा स्थित 450 मेगा वाट गैस आधारित पावर प्लांट में धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।  इस मौके पर प्लांट के कर्मचारियों मे काफी उत्साह देखा गया, पूरे प्लांट को सजाया गया तथा परिसर में भगवान विश्वकर्मा जी की मूर्ति स्थापित की गई। ओ. एम. एस. हेड श्री प्रसन्ना सेनापति जी ने सभी कर्मचारियों को इस मौके पर शुभकामनाएं दिया और इस दिन का महत्व बताया।  पौराणिक मान्यता अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने सर्वप्रथम स्वर्ग लोक की रचना की थी तत्पश्चात त्रेता युग में लंकापुरी द्वापर युग में द्वारकापुरी हस्तिनापुर, सुदामापुरी आदि ज्वलंत उदाहरण है इसके अलावा अनेक पुरियों की निर्माण देव शिल्पी ने किये थे, जिनका उल्लेख धार्मिक ग्रंथों में मिलता है। भगवान विश्वकर्मा वास्तुदेव के सुपुत्र माने जाते हैं। भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना किया जाना अत्यंत आवश्यक मंगल प्रद माना जाता है।  प्लांट  में आस्थावान भक्तों ने भगवान विश्वकर्मा के पूजा अनुष्ठान किये। तत्पश्चात मिस्ठान वितरण किया गया।
इंजिनियर तकनीकी से जुड़े सभी कर्मचारियों  ने श्रद्धा भक्ति से भगवान विश्वकर्मा तथा मशीनों,  अपने औजारों का पूजा अर्चना कर हवन किया। इस अवसर पर कंपनी वाइस प्रेसिडेंट श्री के. एस. राव, जी एम श्री के. एस. राव,  प्रोजेक्ट मैनेजर श्री प्रसन्ना सेनापति, ऑपरेशन मैनेजर श्री देवेन्द्र नाथ और एच आर मैनेजर नसीम अहमद आदि अधिकारी गण मौजूद थे।

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा स्थित श्री श्री 1008 श्री परमानंद सत्संग आश्रम शिव मंदिर में माघ मास की प्रभात फेरी सम्पूर्ण होने के पश्चात गुरूवार को कलश यात्रा के साथ अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ हुआ

विधायक शिव अरोरा का ऐलान 15 फ़रवरी को अपने घर पर लगवाएंगे स्मार्ट मीटर विधायक बोले कांग्रेस कर रही है झूठ की राजनीति स्मार्ट को बता रही है प्रीपेड मीटर शहरी क्षेत्र से होंगी स्मार्ट की शुरुआत, अभी बस्तीयो में नहीं लगेंगे कोई मीटर

प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता लीग मैराथन का आयोजन किया गया

सुल्तानपुर पट्टी महिला मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *