राजीव गौड़ रुद्रपुर।जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर आज गांधी पार्क में स्थित उनकी मूर्ति पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा विकास शर्मा ने कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अंतोदय का सपना देखा था कि किस प्रकार अंतिम छोर के व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताने में भी उनका योगदान रहा आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के दोनों सपनों को साकार किया है आज अंतिम छोर के व्यक्ति को मुफ्त राशन लेकर मुफ्त गैस सिलेंडर देकर मुफ्त में घर देकर मुफ्त में इलाज देकर और भी तमाम योजनाओं के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से उन्हें जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही कश्मीर जहां पर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान हुए थे वहां से भी धारा 370 हटाकर उससे भारत के संविधान से जोड़ दिया है और वहां के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भी बहुत सारी योजनाएं लागू की हैं भाजपा नेता विकास शर्मा ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जी को नमन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के विचारों को लेकर आगे चल रहे हैं और लगातार उत्तराखंड के अंदर यहां के लोगों के जीवन को ऊंचा उठाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के 100 दिन के कार्यकाल पूर्ण होने पर माननीय मुख्यमंत्री जी को शुभकामनाएं दी और उनके कार्यों की प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम में नगर निगम के महापौर रामपाल सिंह जी पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम दत्ता जी महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह जी पार्षद निमित्त शर्मा जी भाजपा नेता गोपी सागर जी भाजपा नेता चंद्रसेन कोली जी महानगर महामंत्री राजेश शर्मा जी राधे राधे शर्मा जी गोविंद शर्मा जी सतपाल गंगवार जी पार्षद सुशील चौहान जी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।