Wednesday, September 11, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

विधायक शिव अरोरा ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान पर जताया खेद
विधायक शिव अरोरा बोले बंगाली समाज की भावनाओं के साथ सदैव खड़े है

रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया प्रेसवार्ता का विषय मानसून सत्र के दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा सदन मे दिये गये एक बयान जिससे उधम सिंह नगर क्षेत्र मे 1952 से रह रहे हमारे बंगाली समाज के लोग जिन्होंने तराई क्षेत्र को अपने खून पसीने में मेहनत से सिचा है यह वह बंगाली समाज है जो उत्तराखंड मे 1952 से लगातार यहाँ आया ओर उसने पूर्वी पाकिस्तान जहाँ हिन्दुओ के कत्लेआम हो रहे थे अपनी संपत्ति,खेत,खलयान छोड़ के अपने धर्म से समझौता न करते हुए यहाँ उत्तराखंड आ के बस गये जो उस समय का उत्तऱ प्रदेश होता था ओर आज बंगाली समाज यहाँ का मूल निवासी है ओर हिन्दु धर्म के लिये सदैव समर्पित भाव से कार्य करता है,
विधायक शिव अरोरा बोले मुन्ना सिंह चौहान का बयान से बंगाली समाज आहत हुआ है ओर मे स्वयं इस क्षेत्र से आता हूँ ओर बंगाली समाज की भावनाओं के साथ स्वयं को जोड़कर देखता हूँ, विधायक शिव अरोरा बोले विधायक चौहान का बयान उनकी निजी मत होगा इसका भारतीय जनता पार्टी से कोई लेना देना नहीं है भाजपा सदैव से बंगाली समाज की हितेषी रही है भाजपा सरकार ने बंगाली समाज के सर्टिफिकेट में पीछे लिखे जाने वाले पूर्वी पाकिस्तान शब्द जो अपने आप में कलंक था उसको हटाने का कार्य हमारे प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा किया गया, वही 14अगस्त 2023 को विभाजन की विभीषिका झेलने वाले बंगली समाज के बुजर्गो का विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करने का कार्य किया गया जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं मौजूद थे तो वही बंगाली समाज के इतिहास को संग्रह व स्मृति के किये विधायक द्वारा बंग भवन की मांग जिला मुख्यालय मे की गयी थी जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषणा किया गया था ओर जिसका शासनादेश भी हो चुका है जो दर्शाता है भाजपा सरकार बंगाली समाज के साथ खड़ी है ओर विधायक द्वारा दिये गये बयान से भाजपा या प्रदेश सरकार का कोई लेना देना नहीं है, हम रुद्रपुर क्षेत्र मे सभी मिलकर प्रेम प्यार से एक दूसरे के साथ खडे रहते है, वही भाजपा सरकार ने विजय मंडल जो पूर्व दर्जामंत्री थे ओर वर्तमान मे उत्तम दत्ता को राज्यमंत्री बनाकर बंगाली समाज का सम्मान किया है निश्चित रूप से बंगाली समाज इस बयान से आहत हुआ है उनकी भावनाओं के साथ विधायक शिव अरोरा स्वयं को जोड़ते हैओर उनके साथ खडे है। ऐसे बयान से किसी भी जनप्रतिनिधि को बचना चाहिए। विधायक शिव अरोरा ने बंगाली समाज को तराई की बसावट मे महत्वपूर्ण योगदान है ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपनी आस्था रखता है ओर भाजपा सरकार भी उनको सदैव सम्मान देती आ रही है।

इस दौरान दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व दर्जामंत्री विजय मंडल, राजकुमार साह, तरुण दत्ता, दिलीप अधिकारी, जगदीश विश्वास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.