Friday, July 26, 2024

Latest Posts

राजीव गौड़ रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक की। विधायक अरोरा ने बैठक में वर्तमान में प्रगतिमान कार्य व भविष्य के कार्ययोजना के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा वार्ता की। बैठक में विधायक शिव अरोरा ने रोस्टिंग के विषय पर स्पष्ट कहा कि विभाग शून्य प्रतिशत के लक्ष्य पर कार्य करे और बिना पूर्व सूचना अनावश्यक विद्युत कटौती न हो इसको सुनिश्चित करे। वही विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर विधानसभा के अंतर्गत चल रहे इंसुलेटेड वायर के कार्य को शतप्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करे जिससे आये दिन गर्मियों के समय होने वाली आगजनी ओर तारो के शॉट जैसी समस्या अक्सर होते रहती है, जिसके पूरा होते ही ऐसी घटनाएं में कमी लायी जा सके। वही विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर की बढ़ती आबादी ओर औद्योगिक नगरी के चलते यह शहरी क्षेत्र में पांच बिजली घरों स्थापित है ओर रुद्रपुर का विस्तार लगातार हो रहा है ओर बहुत लंबे समय से नये बिजलीघर का निर्माण नही हुआ। जिसको देखते हुए विधायक शिव अरोरा ने विद्युत विभाग को छतरपुर जयनगर क्षेत्र में नये बिजली घर निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाने के लिये निर्देशित किया। वर्तमान स्थिति को देखते हुए बिजलीघर का निर्माण होना रुद्रपुर की जरूरत बन गया है। वही विधायक ने बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों से भविष्य की योजनाओं और कार्य को लेकर भी चर्चा की जिसमे महत्वपूर्ण विषय की रुद्रपुर शहर खम्बा ओर तार के जाल से मुक्त हो उसको देखते हुए अंडरग्राउंड वायर का प्रस्ताव बनाने के लिये विभाग को निर्देशित किया। वही इस कार्य के अस्तित्व में आने से सड़कों पर तारो के जाल ओर उनसे होने वाली आये दिन आगजनी की घटनाओं और जान माल के नुकसान होने का भय लगातार बना रहता है , शहर को तारो के जाल से मुक्ति हेतु ओर आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर तार ओर खम्बा मुक्त हो ऐसे संकल्प को लेकर इस प्रस्ताव को विद्युत विभाग के द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजकर पास कराने का प्रयास किया जायेगा जिससे हम एक नये रुद्रपुर के संकल्प को लेकर जो चल रहे हैं उसमें बहुत महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। वही विधायक शिव अरोरा ने बैठक में पुराने मीटरों के स्थान पर केंद्र सरकार द्वारा नये स्मार्ट मीटर लगाने के सन्दर्भ में विभाग के अधिकारी से वार्ता की जोकि आने समय मे हर घर मे स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य भी अस्तित्व में आयेगा , आपको बता दे स्मार्ट मीटर जो सीधा आपके फोन से जुड़ा होगा जिसके लगाने से आपको बिजली बिल आपके फोन में आयेगा ओर फोन द्वारा उसका भुगतान भी सम्भव होगा साथ ही रोस्टिंग विद्युत कटौती यानी बिजली जाने और आने की सूचना भी आपको फोन पर ही उपलब्ध होगी। बैठक में विधायक शिव अरोरा ने रिंगमेन योजना पर भी चर्चा की ओर इसको रुद्रपुर क्षेत्र में लागू करने को कहा इस योजना में रुद्रपुर के सभी बिजली घर को आपस मे जोड़ दिया जायेगा इसके जुड़ने से एक बिजली घर मे विद्युत कटौती होने पर बहुत लंबे समय तक उस क्षेत्र के लोगो को अंधेरे में नही रहना पड़ेगा उसकी सुचारूता उससे जुड़े बिजली घर से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी निश्चित रूप से यह कार्य के होने का सीधा लाभ क्षेत्र की जनता और क्षेत्र में बिजली पर निर्भर रहने वाले छोटे बड़े सभी व्यापिरियो ओर उद्योग को मिलेगा। वही बैठक में विधायक शिव अरोरा ने स्पष्ट कहा जनता की समस्या का समाधान तुरत हो ऐसी व्यवस्था विभाग की कार्यक्षेली में होनी चाहिये ,विभाग को 24×7 उपलब्ध रहने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की आवश्यकता है ओर लाइन खराब होना और ट्रांसफार्मर जैसे रोज के विषय को तत्काल गम्भीरता से कार्य करना बिजली विभाग सुनिश्चित करे। विधायक शिव अरोरा ने निश्चित रूप से नये रुद्रपुर के विकास को लेकर हम हर दिशा में कार्य कर रहे हैं भविष्य में इसके परिणाम धरातल पर नजर आने शुरू हो जायेगे । इस दौरान बैठक में अशिक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता विजय साकरिया, प्रकाश शाह उपखण्ड अधिकारी नवोदय, आलोक सचान उपखण्ड अधिकारी पंतनगर, जेई सुभाष शर्मा, प्रवीण कुमार, पारुल,कुलदीप राठी,सुभाष आर्य,राजेश सैनी व अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.