Friday, September 13, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

विधायक शिव अरोरा ने लोहिया मार्किट व्यापारियों के पुनर्वास के लिये प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरक्षण, विधायक ने तहसीलदार को तीन से चार दिन में शिवनगर मोड़ स्थित भू खण्ड का प्रस्ताव बनाने के दिये निर्देश,जल्द जिला अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव शासन में भेजा जायेग

रुद्रपुर। विगत दिनों नेशनल हाईवे एनएच 87 पर बरसो बरस से अपनी आजीविका चला रहे लोहिया मार्किट व्यापारी जिनको G20 के दौरान हाइवे की जद में आने के कारण हटाया गया था, तब से उन 100 से अधिक दुकानदारों की आजीविका चलने व रोजी रोटी पर संकट आ गया था जो लगभग तीन पीढ़ी से यह अपनी दुकान चला रहे थे तो वही क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने उनके पुनर्वास की व्यवस्था के लिये पहले दिन से प्रयास किये जा रहे थे जिसमें कई दौर की बैठक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई थी और रुद्रपुर में 6 स्थानों को चिन्हित किया गया था जिसमे से कैम्प मोड़ के पास शिवनगर में भू खण्ड पर सभी व्यापारियों के साथ सहमति बनी जिसको लेकर आज विधायक शिव अरोरा ने उक्त भूमि का प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिसमें उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश व राजस्व की टीम व व्यापारियों के साथ स्थलीय निरक्षण कर मौका मुआयना किया , वही विधायक शिव अरोरा ने अधिकारियों से वार्ता कर स्पष्ट कहा कि उक्त भूमि व्यापारियों के पुनर्वास हेतु उपयुक्त है और इस स्थान हेतु सभी की सहमति भी है जिसको देखते हुए तहसीलदार को कैम्प मोड़ स्थित भूमि पर व्यापारियों को बसाये जाने हेतु अगले तीन से चार दिनों में प्रस्ताव तैयार करने हेतु कहा जिसके बाद विकास प्राधिकरण उक्त भूमि का डिजाइन बनायेगा जिसमे 200 से अधिक दुकानों को बनाने की योजना है जिसमे 100 से अधिक व्यापारी पुनर्वास वाले हैं और बाकी पर विकास प्राधिकरण ऑक्शन के माध्यम से दुकान एलॉट करेगा साथ ही नीचे के हिस्से में वाहन पार्किग की व्यवस्था रहेगी , चूंकि ट्रांजिस्ट कैम्प मोड़ के पास से जाने वाले मार्ग को चौड़ीकरण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है यह मार्ग चौड़ा होने के बाद यह जाम की समस्या खत्म हो जायेगी तो वही इन दुकानदार को भी इसका लाभ मिलेगा, विधायक शिव अरोरा ने कहा पुष्कर धामी की सरकार सदैव व्यापारियों के साथ खड़ी है ओर उनकी आजीविका की चिंता हेतु उक्त भूमि को को चिन्हित किया है और जल्द ही प्रस्ताव बनाकर जिला अधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जायेगा ओर हमको उम्मीद है जल्द ही शासन से इस भूमि पर निर्माण हेतु आदेश होने के बाद इसके अस्तित्व में आने का रास्ता साफ होगा । विधायक शिव अरोरा ने कहा हटाये गये व्यापारियों के साथ वह पहले दिन से खड़े हैं और उनके पुनर्वास के लिये वह देहरादून तक स्वयं इस प्रस्ताव को पास कराने हेतु जो भी प्रयास होंगे वो करेगे। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, आशु ग्रोवर, मनोज मदान, शिवकुमार गंगवार, परवेज खान , जिला महामंत्री अमित नारग, सोनू वर्मा, विनोद ठकुराल, संदीप चावला, पवन गाबा, व अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.