Monday, October 7, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री घोषणा से एक करोड़ की लागत के अधिवक्ता कक्ष व विधायकनिधि से पार्किग शैड के निर्माण का लोकार्पण किया, साथ मे जिला जज प्रेम सिंह खिमाल रहे मौजूद

रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने जिला सत्र न्यायालय उधम सिंह नगर में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 1 करोड़ की लागत से बने अधिवक्ता चेम्बर व विधायक निधि से 23 लाख की लागत से बने पार्किग शेड के निर्माण कार्य का लोकार्पण जिला जज प्रेम सिंह खिमाल की गरिमामायी उपस्थिति में किया, विधायक शिव अरोरा ने कहा कि उधम सिंह नगर जिला न्यायालय बहुत बड़ी संख्या में वकील प्रेक्टिस करते है और यह की अधिवक्ता की संख्या को देखते हुए उनके बैठने हुए कक्ष निर्माण , जिसको हमने मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करवा कर अधिवक्ता कक्ष के निर्माण का कार्य करवाया और साथ ही पार्किग क्षेत्र में टीन शेड का निर्माण विधायक निधि से करवाया है और साथ ही विधायक शिव अरोरा ने आश्वस्त किया कि बचे हुए पार्किग शेड का निर्माण भी आने वाले समय मे करवाएंगे, निश्चित रूप से इस न्याय के मंदिर को सुंदर और अच्छा बनाना हमारा दायित्व है और हम पूरी ईमानदारी से सभी अधिवक्ता के साथ खड़े हैं, वही इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने का जिला बार की ओर से स्वागत अभिनंदन किया , तो विधायक शिव अरोरा ने कहा हमने बहुत कम समय मे विधानसभा रुद्रपुर में अनेको कार्य को धरातल लाने का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है और जिसके परिणाम हमको धरातल पर नजर आएंगे, विधायक बोले जिला बार का स्नेह सदैव मिलता रहा है ओर आगे भी पूरी तरह से जिला बार के साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान जिला बार के अध्यक्ष एम के तिवारी,सचिव सुशीला मेहता, अजय नारायण , शुभम, शिव कुँवर, मुकेश मिश्रा, , धीरेंद्र शर्मा , सुरेंद्र नरूला, विष्णु मंडल,नरेश छाबड़ा, गुरबाज सिंह,महेश बब्बर, सुरेंद्र गिरधर , अमलेश कोली, राघव सिंह, उपेंद्र चौधरी, किरन विर्क, सुशील गाबा, धीरेश गुप्ता, मयंक कक्कड़, योगेश वर्मा, सुनील यादव, डम्मी चोपड़ा, विकास सागर, मदन दिवाकर, महावीर कश्यप व अन्य लोग मौजूद रहे।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.