रुद्रपुर विगत दिनों एसटीएफ में तैनात कांस्टेबल प्रमोद रौतेला के निधन के पश्चात उनकी स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे विधायक शिव अरोरा ने शामिल होकर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने स्वर्गीय प्रमोद रौतेला की स्मृति में आयोजित स्वेअछिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा एस टी एफ में स्वर्गीय प्रमोद ने अपनी बेहतरीन सेवा के माध्यम से अपने विभाग ही नही बल्कि पूरे पुलिस विभाग में एक प्रेरणा थे।विधायक शिव अरोरा ने कहा समाज के लिये उनका योगदान ओर की गयी सेवा अतुलनीय है। इस दौरान डी आई जी गढ़वाल करन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ,एस पी सिटी मनोज कत्याल, सीओ अभय कुमार, भाजपा नेता सुरेश परिहार, उत्तम दत्ता, टिंकू मिश्रा, हिमांशु शुक्ला , जिला बार अध्यक्ष दिवाकर पांडेय, योगेश वर्मा , विनय विश्वास व अन्य समाजिक लोग मौजूद रहे।