रुद्रपुर। मनोज सरकार स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुंभ 2022 का शुभारंभ क्षेत्रिय विधायक शिव अरोरा द्वारा किया गया। इस दौरान जिला अधिकारी युगल किशोर पंत भी मौजूद रहे। वही विधायक शिव अरोरा ने जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहे विजेता बच्चो को समान्नित किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से रुद्रपुर में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन हमारे होनहार बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिये बहुत सरहानीय कदम है। निश्चित रूप से उत्तराखंड में खेल के प्रति हमारी युवा पीढ़ी का बहुत जुड़ाव है और वर्तमान में खेल के प्रति बड़ी हुई रुचि यह बताती है कि आने वाला समय खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड का होने वाला है । इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने दौड़ , वालीबॉल व अन्य प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल पहना कर समान्नित किया। इस दौरान भाजपा नेता ललित मिगलानी, मण्डल अध्यक्ष सुशील यादव, जिला अधिकारी युगल किशोर पंत, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, अर्जुन अवार्ड विजेता मनोज सरकार व अन्य लोग मौजूद रहे।