विधायक शिव अरोरा ने छठ महापर्व पर जगह जगह घाटों का किया भ्रमण, विधायक बोले छठ मायी की कृपा सभी पर बना रहे

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने छठ महापर्व पर जगह जगह घाटों का किया भ्रमण, विधायक बोले छठ मायी की कृपा सभी पर बना रहे

रुद्रपुर। सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर जहां रुद्रपुर क्षेत्र में जगह जगह घाटों पर रौनक नजर आती है तो वही इस छठ पूजा के अवसर पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा भी जगह जगह घाटों पर भ्रमण किया इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने धोबी घाट स्थित छठ घाट पर पहुँचकर छठ माई का आशीर्वाद लिया तो वही माता बहनों से मुलाकात कर उनको छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी , निश्चित रूप से पूर्वांचल समाज मे इस महापर्व का बहुत महत्व है जो उगते सूरज को अर्ग देकर इस व्रत की समाप्ति होती है , वही इस दौरान राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल भी छठ महापर्व पर मौजूद रहे उन्होंने फलों से सजी टोकरी को उठाकर छठ माई का आशीर्वाद लिया और समस्त क्षेत्रवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी।
वही विधायक शिव अरोरा ने अटरिया पुल पर स्थित घाट पर छठ पर्व का उद्घाटन फीता काटकर किया तो वही विधायक शिव अरोरा ने कहा छठ पर्व के अवसर पर क्षेत्र में भारी उत्साह देखने को मिलता है ओर सभी पूर्वचल समाज के लोग पूरी आस्था के साथ इस पर्व को मनाते हैं वही विधायक शिव अरोरा ने खेड़ा , भगवानपुर,बागवाला, व अन्य जगह पर भी छठ घाटों का भ्रमण किया और छठ पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान भाजपा नेता किरन विर्क, सुनील यादव, राधेश शर्मा, पार्षद निमित शर्मा, रामप्रकाश गुप्ता, विजय वाजपेयी , पिंटू पाल, मयंक कक्कड़, व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

रुद्रपुर। जम्मू में तैनात वीर जवान सैनिक आसीत सरदार निवासी राधाकांतपुर ऑन ड्यूटी शहीद होने के बाद विधि विधान से उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी

विधायक शिव अरोरा ने छठ महापर्व पर जगह जगह घाटों का किया भ्रमण, विधायक बोले छठ मायी की कृपा सभी पर बना रहे