Wednesday, September 11, 2024

Latest Posts

विधायक शिव अरोरा ने गैरसेंण विधानसभा सत्र के दौरान नियम 300 के तहत जिला अस्पताल को इंद्रा चौक के पास संचालित करने की माग उठायी, विधायक बोले घनी आबादी वाली बस्तीयो के लाखो लोगो को इस जिला अस्पताल सें मिलेगी इलाज मे सुविधा

रुद्रपुर। गैरसेंण विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधायक शिव अरोरा ने नियम 300 के अन्तर्गत जिला अस्पताल को उसके पुराने स्थान इंद्रा चौक के पास संचालन करने हेतु विषय को सदन मे रखा।
विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर जिला मुख्यालय होने के साथ उद्योगिक नगर भी है जहाँ बड़ी संख्या मे आबादी निवास करती है, जहाँ 20 वर्ष पूर्व मेडिकल कॉलेज की घोषणा हुई मगर कई सरकार आए और गई लेकिन इसका निर्माण कार्य धरातल पर नहीं हो सका विधायक ने पुष्कर सिंह धामी सरकार का आभार जताया की उनके नेतृत्व मे स्वास्थ्य मन्त्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देशन पर रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज आरम्भ होने का सपना अब साकार होनी की ओर है उन्होंने माग उठायी वर्ष 2025-26 मे रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज मे एमबीबीएस कक्षाये आरम्भ कराना अति आवश्यक है, जिससे जनहित मे मेडिकल कॉलेज की स्वस्थ सेवाएं आमजन को मिल सके, साथ हीं छात्रों को एमबीबीएस कोर्स को करने की ओर सम्भावनाये बढ़ सके जिसका स्वस्थ क्षेत्र मे उत्तराखंड राज्य को लाभ होगा।

वही विधायक ने सदन के माध्यम सें कहा वर्तमान मे जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज के परिसर मे सुचारु है या उसका हिस्सा है ओर जैसे हीं मेडिकल कॉलेज आरम्भ हो जायेगा तो जिला अस्पताल की सुविधा समाप्त हो जायेगी ऐसे मे एक नवीन जिला अस्पताल रुद्रपुर मुख्यालय पर प्रस्तावित है तो वही इंद्रा चौक जो जिला मुख्यालय का केंद्र है उसके पास 13 एकड़ भूमि उपलब्ध है जिसमे पहले भी जिला अस्पताल संचालित होता था उसको अपने पुराने स्थान पर संचालित किया जाना जनहित मे सुगम होगा तो वही इंद्रा चौक के पास यातायात के साधन व अवगमन की सुविधा भी अधिक है इसलिये यह स्थान जिला अस्पताल हेतु काफ़ी उपयुक्त है, इसलिये विधायक ने स्वस्थ मंत्री डॉ धन सिंह रावत सें आग्रह किया जनहित मे इसकी स्वीकृति अतिशीघ्र दिया जाना उचित होगा,
विधायक शिव अरोरा ने कहा इंद्रा चौक के पास घनी आबादी वाले क्षेत्र रमपुरा , भदाईपूरा, प्रीत बिहार, रेशमबाड़ी, पहाड़गंज, दूधिया नगर, खेड़ा, संजय नगर खेड़ा, गाँधी कालोनी, ट्रांजिस्ट कैम्प जैसे क्षेत्र लगे हुए है जिसका लाभ लाखो लोगो को मिलेगा, साथ हीं छोटी बीमारियों का इलाज जिला अस्पताल स्तर पर संभव होगा ओर अगर बड़ी गंभीर बीमारी होने पर महज 1.5 किलोमीटर के अंतर पर मेडिकल कॉलेज मे आमजन अपना इलाज करवा सकेगे, जिससे रुद्रपुर क्षेत्र के गरीब लोगो को गंभीर बीमारी हेतु राममूर्ति, एम्स जैसे हॉस्पिटल हेतु बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उन्होंने कहा स्वस्थ के क्षेत्र मे मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल मील का पत्थर सबित होंगे, जनहित मे यह दोनों कार्य बहुत महत्वपूर्ण है ओर उनको पूर्ण विश्वास है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे डॉ धन सिंह रावत द्वारा मेडिकल कॉलेज मे एमबीबीएस की कक्षाएं व मुख्यालय पर जिला अस्पताल संचालन की दिशा मे आगे बड़ेंगे ।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.