राजीव गौड़ रुद्रपुर । क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भदईपुरा में नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने मदन मोहन मालवीय के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर 5 सितंबर शिक्षक दिवस की सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज शिक्षक दिवस के सुअवसर पर बच्चो के नये कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर बच्चो की बेहतर बैठने की व्यवस्था और सुविधा को देखते हुए यह निर्माण कार्य अत्यंत आवश्यक था। कार्यक्रम में लोकार्पण से पूर्व विधायक शिव अरोरा ने विद्यालय परिसर में शिक्षकों के साथ बृक्षारोपण किया। विधायक ने कहा भविष्य में विद्यालय के विकास एव बच्चो के बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर जो भी आवश्यक प्रयास होंगे वो किये जायेंगे। शिव अरोरा ने कहा हमारी प्रदेश की भाजपा सरकार स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था व पढ़ाई के लिये बेहतर माहौल के लिये निरन्तर कार्य कर रही है जिससे हमारे बच्चे सरकारी स्कूलों में भी बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सके। लोकार्पण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सजंय रावत, सुशील यादव, जितेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, डोरी लाल, कार्तिक स्वर्णकार, रामकिशन कोली, गजेन्द्र सिंह, विकास यादव, कुसुम शर्मा, राजेश पाल, अमृत कौर, अश्विनी कुमार, सुनील गिरी, नरेन्द्र शर्मा,ललित बिष्ट, ओमप्रकाश, दयाराम, सतेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।