*विधायक शिव अरोरा ने अमरनाथ यात्रा के लिये श्रद्धालुओं के जत्थे को पांच मन्दिर से किया रवाना, मंगलमय यात्रा हेतु सभी को शुभकामनाएं दी*
रुद्रपुर। आज अमरनाथ सेवा मण्डल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रा के लिये 151 लोगो के जत्थे को विधायक शिव अरोरा ने पांच मन्दिर से रवाना किया। आपको बता दे अमरनाथ सेवा मण्डल रुद्रपुर के तत्वावधान में हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमरनाथ वैष्णो देवी तीर्थ स्थल की यात्रा को जाते हैं इस वर्ष भी विधायक शिव अरोरा ने श्रद्धालुओं को रवाना किया और विधायक बोले निश्चित रूप से हर वर्ष अमरनाथ की यात्रा के लिये लोग रुद्रपुर से जाते हैं और इस प्रकार का श्रद्धा भाव दर्शाता है कि भगवान महादेव बाबा बर्फानी में हम सभी की बहुत बड़ी आस्था है, इन सभी के सुरक्षित सुखमय मंगल यात्रा की कामना करते हैं इस दौरान सुनील ठुकराल, अजय चड्डा, निशांत ढल्ला, अशोक गुम्बर मोहित कक्कड़, चेतन, योगेश वर्मा, गुरमीत सिंह, आशीष खुराना, अमित नारंग, मनोज मदान, राजकुमार खनिजो, भारतभूषण चुघ, नीतीश धीर, चेतन धीर, बॉबी अरोरा, जगदीश टण्डन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।