जुगनू खान काशीपुर। विद्युत विभाग की टीम ने कचनालगाजी मानपुर में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन घरों में मीटर से पहले कट मारकर विद्युत चोरी पकड़ ली। बिजली चोरों के खिलाफ धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। विद्युत वितरण खण्ड के उपखंड अधिकारी सुनील कुमार ने विद्युत विभाग की टीम के साथ कचनाल गाजी मानपुर में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कचनालगाजी मानपुर में गुरु चरण सिंह पुत्र अजीत सिंह, संदीप सिंह पुत्र बाग सिंह, नीरज जोशी पुत्र आनंद बल्लभ के घरों में विद्युत मीटर से पहले कट मारकर बिजली चोरी होते पाई गई। उपखंड अधिकारी सुनील कुमार ने तीनों लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 135 विद्युतअधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।