”विजय दिवस” विजय दिवस के अवसर पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को दी गयी श्रद्धान्जलि।

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

 

”विजय दिवस”

विजय दिवस के अवसर पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को दी गयी श्रद्धान्जलि

आज दिनांक- 16 दिसंबर 2023 को जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस लाइन परिसर में विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहीदों को पुष्प चक्र व श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजयी हुए वीर सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
विजय दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। विजय दिवस के उपलक्ष में स्कूल के छात्र-छात्राओं की निबंध एवं चित्रकला,खेल प्रतियोगिता आयोजित करायी।निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता तथा रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा!

विधायक शिव अरोरा ने खेड़ा प्राचीन चामुंडा मन्दिर में किया भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन

भाईचारा एकता मंच के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों को सूचित किया जाता है कि संगठन की वर्ष 2024 की कार्यकारिणी का गठन 18 दिसंबर दिन सोमवार को प्रातः 11:00 बजे आहूजा धर्मशाला रुद्रपुर में होगा

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.