Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

विकासखण्ड रूद्रपुर की ग्राम पंचायत कनकपुर में लाभार्थीपरक योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुँचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वागत समिति द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में 113 अधिकारीगण / व्यक्तियों / लाभार्थियों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के दौरान 60 पुरुष एवं 53 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विकास विभाग, नलकूप विभाग, खाद्य विभाग, पेयजल विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास विभाग, विभागों द्वारा स्टॉल लगाई गयी। उक्तानुसार आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को IEC प्रचार वाहन की LED के माध्यम से विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्त विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे-आत्मा योजना, के.सी.सी. और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक कृषि एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पी.एम.के.एस.वाई. योजना, पी.एम. उज्जवला योजना इत्यादि योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया एवं मौके पर लाभार्थियों को सम्बन्धित विभागों द्वारा राजसहायता पर निवेशों / सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत कनकपुर में 05 लाभार्थियों द्वारा योजना से मिले लाभ से मेरी कहानी मेरी जुबानी का अनुभव सांझा किया गया ताकि अन्य ग्रामीण प्रेरित हो सकें। कार्यक्रम के दौरान ड्रोन द्वारा मटर के खेत में दवाई का छिड़काव का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में इच्छुक लाभार्थियों के उज्जवला योजना के कार्ड भी बनाये गये। कार्यक्रम के दौरान हेल्थ कैम्प में लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कार्यक्रम में जनपदस्तरीय नोडल अधिकारी श्री संजय कुमार छिम्वाल, सहायक निदेशक डेयरी, ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.