Monday, October 7, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कार्यकर्ताओ को सौपी जिम्मेदारियां

रुद्रपुर।आज भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्धारा किए गए विकास कार्यों को लेकर निकाली जा रही विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किच्छा ग्रामीण मंडल की बैठक कर मंडल पधाधिकारियो बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद्र संयोजकों को इस यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया
प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने बताया की इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जाएगा यह यात्रा गांव गांव जाएगी जहां पर सरकार द्वारा चलाई जारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी जनता को दिलवाया जाएगा श्री विकास शर्मा ने बताया कि इस यात्रा को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नोडल के रूप में देखा जा रहा है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस यात्रा के साथ रहेंगे और क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद प्रदेश पदाधिकारी जिले के पदाधिकारी इस यात्रा में अपना सहयोग करेंगे और इस यात्रा के माध्यम से आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड पेंशन उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास इत्यादि योजनाओं का लाभ गांव-गांव जाकर नगर नगर जाकर आम जनमानस को दिलवाया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला जी ने सभी कार्यकर्ताओं को लगकर इस यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया और केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष अक्षय अरोड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर इस यात्रा को सफल बनाने के लिए आवाहन किया।
इस दौरान मंडल Akshay Arora किच्छा विधानसभा के पूर्व विधायक बड़े भाई श्री Rajesh Shukla जी व समस्त मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.