वांछित अपराधियों की धड़पकड़ जारी,कुंडा थाना क्षेत्र में 04 वांछित अपराधी उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान आँपरेशन क्रैकडाउन एनबीडब्ल्यू (गैर जमानतीय वारंट) वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में दिनांक 07/01/2024 को माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे वारंटी 1-जसविन्दर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम शिवराजपुर पट्टी थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर को परिवाद संख्या 901/2017 धारा 60 आबकारी अधि0 2-जरीफ पुत्र यासीन उर्फ शरीफ निवासी मजार के पीछे बैलजूडी थाना कुण्डा को परिवाद संख्या 1201/2022 धारा 401भादवि0 व 3/5 आयुध अधि0 3-अफसर अली पुत्र कल्लन शाह निवासी सरबरखेड़ा मजार के पीछे तहसील काशीपुर थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर परिवाद संख्या 74/2015 धारा 138 एनआई एक्ट 4-मुजीब पुत्र तजबमुल निवासी नीदड धामपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0 परिवाद संख्या 447/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । जिनको आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभि0-
1. जसविन्दर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम शिवराजपुर पट्टी थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर
2. जरीफ पुत्र यासीन उर्फ शरीफ निवासी मजार के पीछे बैलजूडी थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर
3- अफसर अली पुत्र कल्लन शाह निवासी सरबरखेड़ा मजार के पीछे तहसील काशीपुर थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर
4- मुजीब पुत्र तजबमुल निवासी नीदड धामपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0
मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर