वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी द्वारा थाना आईटीआई क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर में हुए गोली प्रकरण को किया स्पष्ट, दिया पूरे मामले को लेकर अपडेट।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी द्वारा थाना आईटीआई क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर में हुए गोली प्रकरण को किया स्पष्ट, दिया पूरे मामले को लेकर अपडेट

क्रेशर में खनन सामग्री पहुँचाने को लेकर उत्तराखंड के अजितपुर गाँव और यू पी के रामपुर ज़िले का घोसीपुरा गाँव का आपसी विवाद

सारे क्रेशर यू पी में और इन क्रेशरों में कौन से गाँव का माल जायेगा
इसको लेकर इन दो गाँव में टशनबाज़ी

घोसीपूरा गाँव के लोगों द्वारा झगड़े की शुरुआत जिसके बाद दोनों तरफ़से मारपीट

त्वरित संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर 24 घंटों के अंदर चार नामज़द अभियुक्त गिरफ़्तार

सभी दोषियों को गिरफ़्तार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति ज़ब्तीकरन एवं कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी

फायरिंग की प्रत्येक घटना को गंभीरता से लेते हुए कठोर से कठोर कार्यवाही करती है ऊधम सिंह नगर पुलिस।

शेष सभी अभियुक्तों के विरुद्ध वारंट/ ईनामी/ कुर्की की कार्यवाही/ संपत्ति जप्तीकरण/ संपति धवस्तीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी।

थाना आईटीआई पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
उधमसिंहनगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार रहेगी जारी

आज दिनांक 24-12-2023 को, वादी जितेन्द्र सिंह निवासी गांव अजीतपुर थाना आईटीआई ने थाने पर लिखित सूचना दी कि समय 7:00 बजे खनन के वाहनों को रोकने के लिए उनके गांव के लोगों ने गौशाला अजीतपुर
मै धरना किया था तभी घोसीपुरा के रहने वाले नईम, यासीन, मुस्तकीम, शहादत, अमीर कुल 11 नामजद एंव अन्य लोगो ने लाठी डंडो से मारपीट की तथा तमंचो से फायरिंग कर बूटा सिंह उर्फ़ विक्की पुत्र हरनाम सिंह निवासी अजीतपुर, बलजीत पुत्र सच्चा सिंह व गुरबूटा सिंह पुत्र बलकार सिंह को घायल कर दिया था वादी की सूचना पर थाना ITI मे FIR NO 408/2023 U/S 147/148/149/307/34/506IPC पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1 नईम पुत्र मौ0 उमर।
2 मौ0 यासीन पुत्र चंदा शाह।
3 शहादत पुत्र सब्बीर।
4 मुस्तकीम पुत्र नबी हुसैन निवासी गण घोसी पूरा।

शेष अन्य नामजद लोगों की गिरफ्तारी हेतु तलाश जारी है।अन्य अज्ञात लोगों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा!

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा कार्यालय में विधायक शिव अरोरा ने कार्यकर्ताओं संग उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया, विधायक बोले अटल बिहारी के आदर्शों पर आगे बढ़ रही है भाजपा

देखे vedio जिले के कप्तान डॉ मंजुनाथ टीसी  द्वारा थाना आईटीआई क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर में हुए गोली प्रकरण को किया स्पष्ट, दिया पूरे मामले को लेकर अपडेट।

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.