Wednesday, September 11, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी   के आदेशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस का सरकारी धन / जनता की गाड़ी कमाई के गबन करने वालो पर कड़ा प्रहार लगातार जारी।

13.5 करोड के सरकारी धन को फर्जी व कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर गबन करने वाले दो आरोपियो को 22 घंटों के भीतर किया गिरफ्तार।

7.5 करोड की धनराशि विभिन्न खातो में कराई गई होल्ड।

दिनांक 02-09-2024 को वादी मुकदमा श्री कौस्तुभ मिश्र सक्षम प्राधिकारी / विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, ऊधमसिंहनगर द्वारा थाना हाजा मे एक प्रार्थना पत्र वावत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण द्वास एन०एच०-74 (सितारगंज काशीपुर अनुभाग) के इण्डसइंड बैंक रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर में संचालित CALA USN & PO NHAI NH-74 के संयुक्त बैंक खाता संख्या 201001423472 से फर्जी चैक संख्या 215713, 215714 एवं 215715 की कूटरचना करते हुए अधोहस्ताक्षरी के फजॉ हस्ताक्षर एवं मुहर का प्रयोग से दिनांक 28-08-2024 एवं 31-08-2024 को धनराशि कुल 13.51.46.000.00 रूपये (तैरह करोड इक्कावन लाख छिय्यालिस हजार रूपये) भिन्न भिन्न बैंक खातो मे अनाधिकृत रूप से हस्तान्तरित की गयी है तथा तहरीर मे यह भी अंकित किया था कि चैकों की धनराशि /चैको के Clearance से पूर्व बैंक के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को किसी प्रकार की सूचना किसी भी माध्यम से नहीं दी गयी है न हो अन्य निर्धारित प्रक्रियाओं का अनुपालन किया गया है। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा मे मुकदमा FIR NO 232/2024 U/S 318(4), 336(2), 338. 340(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना चौकी प्रभारी आवास विकास उ0नि0 अरविन्द बहगुणा के सुपुर्द की गयी।

धोखाधडी एवं सरकारी धन का फर्जी चैक संख्या 215713, 215714 एवं 215715 की कूटरचना कर फर्जी हस्ताक्षरों कर भिन्न भिन्न बैंक खातो मे हस्तानान्तरित होने पर अभियोग की गम्भीरता को देखते हुए अभियोग के अनावरण एवं अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु   वरिष्ठ पुलिस अधीधक उधमसिंह नगर के निर्देशन मे  पुलिस अधीक्षक अपराध

पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर के पर्वेक्षण तथा टीम प्रभारी  सहायक पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में टीमें गठित की गयी। दौराने विवेचना इण्डसइन्ड बैंक कर्मचारीयो से पूछताछ की गयो तथा बैक की दिनांक 28-2024, 31-08-2024,02- 09-2024 की सीसीटीवी फुटेज एवं बैंक कर्मियो से पूछताछ पर उपरोक्त तीनो तिथियो को तीन अलग अलग व्यक्तियो का बैंक मे आना ज्ञात हुआ तथा विवेचनात्मक कार्यवाही के दोरान इस बात की भी पुष्टि हुयी कि जो भी व्यक्ति सरकारी चैक लेकर आता है वह सर्वप्रथम बैक द्वारा उसे रिसीविंग प्राप्ति दी जाती है तथा बैको मे एक निश्चित धनराशि से अधिक की चैको को क्लीयरेन्स के लिए खाता धारक से पॉजिटिव कन्फर्मेशन ली जाती है। दोराने विवेचना अभियोग मे साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियोग मे धारा 61 (2) 316(5),238 बीएनएस की बढ़ोतरी की गयी

इस अभियोग में तीन अलग अलग चैको के माध्यम से कुल 13.51.46,000.00 रूपये (तैरह करोड इक्कावन लाख छिय्यालिस हजार रूपये) का गबन हुआ है तथा पुलिस द्वारा करीब 7.5 करोड रूपयो पर होल्ड कराया है। तथा शेष धनराशि को होल्ड कराने की प्रक्रिया प्रचलित है।

इस अभियोग की दौराने विवेचना प्रकाश में आये अभियुक्त देवेन्द्र सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी बी 69 अपना घर कुण्डेश्वरी रोड थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर । बैंक मैनेजर) एवं अभियुक्ता प्रियम सिंह पत्नी श्री रजत निवासी म० न० 116/4 आवास विकास नियर LIC ऑफिस थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधमसिंह नगर (कैशियर) की दिनांक 03-09-2024 को इण्डसइन्ड बैंक आवास विकास रूद्रपुर से गिफ्तारी की गयी।

इस अभियोग मे सी०सी०टी०वी० फुटेज काल डिटेल, व बैक ट्रान्जेक्शन से जो संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आये है उनकी तस्दीक व गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमे गठित है जिनके द्वारा तलाश की जा रही है।

बरामद सामान –

। फर्जी व कूटरचित दस्तावेज जिनके माध्यम से अपराध कारित किया गया।

2 विभिन्न खातो मे होल्ड करायी हुयी 7.5 करोड की धनराशि ।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.