रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर
वन विभाग की फर्जी रॉयल्टी बनाने के मामले में वांछित फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
काशीपुर। वन विभाग की फर्जी रायल्टी बनाने के मामले में वांछित फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीती 9 अप्रैल को वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर ललित कुमार आर्या की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 420/467/468/471 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मुकदमे की विवेचना के दौरान इरफान पुत्र सुभान अली निवासी इमरतराय थाना स्वार जिला रामपुर का नाम प्रकाश में आया, जिसे 10 अप्रैल को विवेचक कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी विनोद जोशी के द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त इरफान ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी उस्मान पुत्र गौहर अली निवासी अलीनगर थाना स्वार जिला रामपुर के साथ मिलकर पार्टनरी में खनन का कार्य करता था। पुलिस ने उसका डम्पर पकड़ कर सीज करते हुए रिपोर्ट वन विभाग को भेज दी। जिसे छुड़ाने में अधिक खर्चा आ रहा था। तब उसने अपने पार्टनर के साथ फर्जी रायल्टी बनाकर डम्पर छुड़वा लिया। इसके बाद पुलिस ने फरार वांछित अभियुक्त उस्मान की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उस्मान को स्वार जिला रामपुर से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, कुण्डेश्वरी चौकी प्रभारी विनोद जोशी, उपनिरीक्षक संतोष देवरानी, कां. मुकेश कुमार व किशोर फर्त्याल थे।