Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

लोकसभा चुनाव को लेकर अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती जनपदो के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय बनाये रखने, शांति व्यवस्था, सहयोग बनाये रखने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन

रूद्रपुर lजिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती जनपदो के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय बनाये रखने, शांति व्यवस्था, सहयोग बनाये रखने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक स्थनीय होटल में आयोजित हुई।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन शीघ्र है इसलिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन को शांतिपूर्ण व निर्वाध सम्पन्न कराने हेतु अन्तराज्यीय सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है। उन्होने कहा उत्तर प्रदेश के पांच जनपद उधमसिंह नगर की सीमाओं से लगे है। इसलिए सभी जनपदों से निर्वाचन में सहयोग समन्वय करने, सीमाओं पर कानून व्यवस्था, चैक पोस्ट, अवैध मदीरा की तस्करी, जनपदीय सीमाओं पर वैरियर एवं सीसीटीवी व्यवस्था कर निर्वाचन को शांतिपूर्ण निर्वाध सम्पन्न कराने में समन्वय व पूर्ण सहयोग की अपील की। उन्होने कहा कि सीमाओं पर क्रिटिकल व वर्नेवल क्षेत्र/बूथ चिन्हित है, उनमे विशेष ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया साथ ही समावर्ती ग्रामों में शिफ्गिं मतदाताओं, अपराधियों, शराब माफियों पर पूर्ण रोक लगाना भी होगा। उन्होने कहा हम सभी निर्वाचन आयोग के अधीन है इसलिये आपसी समन्वय बनाकर निर्वाचन सकुशल सम्नन्न कराना है। उन्होने सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं आपस में आदान-प्रदान करने को कहा व सभी सीमावर्ती उप जिलाधिकारियों को भी आपस में समन्वय बैठक करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी मुरादाबाद मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि निर्वाचन में पूर्ण सहयोग व समन्वय के साथ कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा मुरादाबाद जिले के तहसील सदर व ठाकुरद्वारा उधमसिंह नगर व नैनीताल जिले की सीमाओं से लगता है जिसमे 11 जगह वैरियर लगाये जायेगें। अपराधिक, ड्रग्स, शराब को रोकने में भी समन्वय बनाते हुए कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा सभी अधिकारियों के फोन नम्बर आपस में शेयर किये जायेगें।
नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से देते हुए बताया कि जनपद में कुल 13,17,741 मतदाता है व सुलभ मतदान हेतु 805 मतदान केन्द्र बनाये गये है जिनमे कुल 1464 मतदान बूथ बनाये गये है। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश की पांच जिलो की सीमाओ से लगे कुल 134 बूथ आते है जिनमे 121994 मतदाता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जनपद में क्रिटिकल एवं वर्नेवल बूथ चिन्हित है तथा शास्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है। उन्होने बताया अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर 57 वैरियर लगाये जाते है तथा छोटे-छोटे चोर रास्ते भी चिन्हित किये जा रहे है, जिनमे भी पैनी नजर रखी जायेगी। उन्होने कहा कि सहयोग व समन्वय से कार्य कर निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा।
बैठक में वर्चुअल माध्यम से एसपी बरेली सुशील गुले, एसपी बिजनौर नीरज जादौन एसपी पीलीभीत अतुल शर्मा जुड़े थे एवं अपर जिलाधिकारी बरेली सौरभ दूबे, पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र मिश्र, पुलिस अधीक्षक यातायात मुरादाबाद सुभाष गंगवार, एसपी बिजनौर धर्म सिंह मार्शल, उप जिलाधिकारी बिलासपुर हिमांशु उपाध्याय, उप जिलाधिकारी धामपुर रीतू रानी, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी यूएस नगर अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, एसपी मनोज कत्याल, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, रविन्द्र सिंह बिष्ट, गौरव पाण्डेय, अभय प्रताप सिंह, गौरव चटवाल, राकेश चन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.