Friday, March 29, 2024

Latest Posts

रूद्रपुर। रोटरी क्लब की युवा शाखा रोटरेक्ट क्लब की ओर से शहर की कल्याणी वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का मेयर रामपाल सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना की साथ ही रक्तदान करने आये सभी लोगों का आभार भी जताया। रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का काम है। रक्तदान से न सिर्फ किसी की जान बच सकती है बल्कि रक्तदान से रक्तदान करने वाले की सेहत भी ठीक रहती है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। समय समय पर रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने कहा कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए हेल्प टू अदर सोसायटी के पदाधिकारियों ने रोटरेक्ट क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास शर्मा, अशोक अग्रवाल, ओम सिंघल, जगदीश बिष्ट, देव शर्मा, नमन अग्रवाल, शाहरुख मलिक, कनक यादव, दिलजीत सिंह, जगजीत सिंह गोल्डी, शिवकुमार शिब्बु, बिना सिंबल, रमन सिब्बल, सुनील सोनी, डाॅ दीपक भट्टð, डाॅ एल एम उप्रेती, जवाहर लाल चैधरी ,विवेक चैहान, हिमांशु बिष्ट,उत्तम मंडल,मधु गुप्ता, अनिल कुमार,विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.