Friday, September 13, 2024

Latest Posts

रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर वृह्द पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

काशीपुर। रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर वृह्द पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता 15 चुनिंदा सरकारी विद्यालय की नवीं कक्षा की छात्राओं के लिए आयोजित की गई, जिसमंे 75 प्रविष्ठि प्राप्त हुई। इन प्रतिभागियों ने रोटरी भवन पर आकर ‘भारत की सांस्कृतिक विरासत’ विषय पर शानदार पोस्टर बनाए।
क्लब अध्यक्ष अतुल असावा एवं सचिव नवीन अरोरा ने बताया कि निर्णायक मंडल मंे श्रीमती मुक्ता सिंह, श्रीमती मोनिका अग्रवाल एवं श्रीमती अर्चना असावा द्वारा उत्कृष्ठ 13 पोस्टर का चयन किया। प्रत्येक चयनित छात्रा को लेनोवो ब्रांड का इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट दिया गया जो उसकी कला और पढ़ाई को आगे बढ़ाने में सहायक होगा। छात्राओं में भावना शर्मा, मिस्बाह अली, शाजिया, वंशिका गंगवार, एंजल सिंह, निशा सिंह, आंशिक भागवत, महक, सुप्रिया सिंह, जसदीप कौर, सलोनी, इकरा हुसैन और भव्या सैनी हैं। प्रतियोगिता में तकरीबन 2 लाख रुपए मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट पूर्व मंडलाध्यक्ष पवन अग्रवाल एवं देवेन्द्र अग्रवाल द्वारा दिए गए। रोटरी क्लब ने विगत वर्ष में भी कई स्कूली छात्राओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्य आतिथ्य में सैंकड़ों साईकिल वितरित की थी। कई छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट, सरकारी अस्पताल में बेबी वार्मर, स्कूलों में कंप्यूटर और बुजुर्गों को व्हील चेयर भी प्रदान की गई थी। यह पोस्टर प्रतियोगिता समाज सेवा की इसी कड़ी को जारी रखने के उद्देश्य से आयोजित की गई जिसमें रोटरी क्लब के प्रकाश कुलश्रेष्ठ, राज मेहरोत्रा, रेखा जिंदल, विनीत अग्रवाल, असित जैन, शोभित अग्रवाल, सत्येंद्र खरबंदा, पारस मेहरोत्रा, सुनीत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.