Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रूद्रपुर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊॅ मण्डल के जनपदों हेतु 07 अक्टूबर व 08 अक्टूबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने आपदा की सूचना हेतु नम्बर जारी किये हैं। उन्होंने किसी भी आपदा से सम्बन्धित सूचना डीइओसी (जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र) के फोन नम्बरों 05944-250719, 250250 250823 टोल फ्री नं0-1077 पर उपलब्ध कराने की अपील जनता से की और कार्मिकों से भी सूचनाओं का आदान प्रदान त्वरित गति से करने के निर्देश दिये।

उन्होने आईआरएस से जुडे अधिकारियों, समस्त उप जिलाधिकारियों, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सतर्क रहें तथा सुरक्षात्मक दृष्टि से सावधानियां बरती जाये। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि आपस में समन्वय बनाये रखेगें। उन्होने कहा कि किसी भी आपदा, दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे। उन्होने जनपद के समस्त चौकी एवं थाना प्रभारियों, अग्निशमन एवं आपात सेवाओं से सम्बन्धित सभी कार्मिकों को भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलेस सहित हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि इस अवधि में कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अपना मोबाईल फोन स्विच ऑफ नहीं रखेगा। अधिकारीगण व्यक्तिगत आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे। उन्होने कहा कि इस दौरान कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोडेंगे अतिआवश्यक कार्य होने पर ही संस्तुति उपरान्त ही मुख्यालय छोड़े जाने की अनुमति प्रदान की जायेगी।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.