रुद्रपुर -श्री कृष्ण जन्माष्टमी का अवसर पर श्री गोलोक सेवा धाम कनकपुर में नंद उत्सव मनाया गया ।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रुद्रपुर -श्री कृष्ण जन्माष्टमी का अवसर पर श्री गोलोक सेवा धाम कनकपुर में नंद उत्सव मनाया गया ।

उत्सव में भाजपा जिला प्रभारी पुष्कर सिंह काला ओर समाजसेवी और भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने भी गोलोक सेवा धाम पहुंचकर नंद उत्सव में प्रतिभाग किया और भगवान कृष्ण का छप्पन भोग लगाकर अभिषेक किया गया ,साथ ही उन्होंने गौ सेवा भी की। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया ।चुघ ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है और भगवान कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों का चित्रण किया जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने पूरी दुनिया को एक नई राह दिखाई उनके द्वारा बताए गए सत्य के मार्ग पर चलकर ही व्यक्ति अपने लोक और परलोक को सुधार सकता है। छोड़ने का की गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और हर व्यक्ति जो गौ माता में आस्था रखता है वह उनकी सेवा अवश्य करें। इस दौरान चंद्र अरोड़ा, महंत नारद जोशी, नरेंद्र ठुकराल राज गगनेजा ,अमित मदान, सोनू गाबा, विनोद मदान, वरुण मदान, मुलखराज ठुकराल ,बिट्टू ,केशव मदान ,माधव अरोड़ा ,केशव अरोड़ा, रचना अरोड़ा ,गीता जोशी ,शिखा अरोड़ा ,पूजा मदान, नेहा ,राज कोली आदि मौजूद थे।

More From Author

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग  अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग   अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

लगाने हेतु नियमित छापेमारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने राज्य कर तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी राजस्व वसूली के निर्देश दिये।

ट्रांजिट कैंप के फुटबॉल मैदान में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का उदघाटन