Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

 

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रुद्रपुर मैं गंगापुर रोड स्थित कौशल्या एनक्लेव के मंदिर में आज रविवार को अयोध्या धाम से पहुंचे पूजित अक्षरों को पूर्ण विधि विधान एवं भव्य तरीके से स्थापित किया गयामुख्य चौराहे से पूजित अक्षरों को कौशल्या निवासियों द्वारा श्रद्धा भाव से शोभा यात्रा के रूप में ढोल नगाड़ों के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए मंदिर तक लाया गया एवं विधि विधान से मंदिर में स्थापित किया गया
समिति के प्रतिनिधि श्री ललित दुमका एवं श्री अजय राज शर्मा जी बताया गया कि आज से अगले रविवार तक मंदिर प्रांगण में शाम को रोजाना कीर्तन भजन किए जाएंगे

7 जनवरी दिन रविवार को मंदिर प्रांगण में भव्य कार्यक्रम होंगे 7 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे समस्त भक्तगण मंदिर प्रांगण में एकत्र होंगे जिसमें महिलाएं अपने धार्मिक एवं पारंपरिक परिधानों में होंगे एवं कलश लेकर आएंगे मंदिर प्रांगण से कौशल्या फेस वन से होते हुए फेस टू तक पूरे कॉलोनी में भव्य शोभा यात्रा निकल जाएगी एवं भव्य शोभा यात्रा समापन के बाद मंदिर प्रांगण में सूक्ष्म प्रसाद वितरण किया जाएगा उसके बाद अगले कुछ दिनों तक पूजित अक्षरों की छोटी-छोटी पोटली बनाकर कौशल्या के सभी घरों में घर घर जाकर पूजित अक्षत वितरण किये जाएंगे

दिनांक 22 जनवरी उद्घाटन के दिन तक मंदिर में रोजाना भजन कीर्तन हनुमान चालीसा सुंदरकांड आदि का पाठ किया जाएगा 22 जनवरी उद्घाटन के दिन मंदिर में भव्य प्रोग्राम भंडारा एवं शाम को दीप उत्सव मनाया जाएगा

प्रतिनिधि श्री ललित दुमका द्वारा बताया गया कि हम कौशल्या के निवासी हैं एवं भगवान श्री राम कौशल्या के पुत्र थे इसलिए हमारी कौशल्या ही श्रीराम का घर है उन्होंने बताया कि 90 के दशक में भी जब राम मंदिर का नारा चरम पर था उस समय भी अयोध्या से श्री राम ज्योति प्रत्येक शहर एवं गांव के मंदिरों में पहुंचाई गई थी तब हम बहुत छोटे थे हम भी अपने गांव के मंदिर से ज्योति जलाकर अपने घरों में लेकर आए थे और हमारे द्वारा उस पल को भी एक उत्सव के रूप में मनाया गया था जो एक अविस्मरणीय पल है उन्होंने सभी भक्तजनों एवं कौशल्या निवासियों का आह्वान किया कि सनातनी होने के नाते भगवान राम के इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रमों में परिवार सहित सम्मिलित होने की कृपा करें एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव भी दें

इस अवसर पर कौशल्या के सैकड़ो महिलाएं पुरुष बच्चे एवं बाहर से आए भी भक्तगण उपस्थित रहे

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.