जनपद के रुद्रपुर में पूर्व में हुई चोरी का खुलसा आज पुलिस ने कर दिया है ,,,रुद्रपुर की कोतवाली में आज सहायक पुलिस अधीषक ने पकडे गए ,,,,दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मीडिया के समक्ष खुलसा कर दिया है ,,,खुलसा कर रहे सहायक पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के बारे में जनकारी दी की इनके पास से खोजबीन में नौ हजार रूपये और एक लाख का जेबर बरामद हुआ है ,,,उन्होंने बताया की कार्यवाही करते हुए इन आरोपियों को रामपुरा पुलिस चौकी द्वारा गिरफ्तार किया गया था,,,,आरोपी मूल निवासी रुद्रपुर के ही है ,,,