रुद्रपुर नो एंट्री में तेज गति से चला रहा कैंटर ट्रैफिक पुलिस कर्मी बाल – बाल बचा पूरी खबर
रुद्रपुर । बीती रात नो एंट्री में घुसा कैंटर को रोकने के प्रयास में ट्रैफिक पुलिस कर्मी बाल बाल बच गया । रविवार की रात को डीडी चौक पर यातायात पुलिस कर्मी ड्यूटी कर रहा । रात करीब 10 बजे नो एंट्री में कुर्सियों से भरा कैंटर आ गया । कैंटर को डीडी चौक पर तैनात पुलिस कर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने वाहन को रोकने की बजाय दौड़ा दिया । इससे पुलिस कर्मी वाहन की चपेट में आने से बाल बाल बच गया । यातायात निरीक्षक विजय विक्रम ने बताया कि इंदिरा चौक पर नो एंट्री में वाहन रोकने पर बाल – बाल बचा गया है । जांच की जा रही है ।